will meta remove free blue tick from facebook and instagram like Twitter know the answer here । Twitter के बाद क्या अब Facebook और Instagram से भी हटेगा Free Blue Tick? ये रहा जवाब

97 views

Tech news,Twitter,Facebook, twitter blue tick, twitter removed legacy checkmark, blue tick removed- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
ट्विटर की तरह मेटा भी फेसबुक और इंस्टाग्राम में पैसे देकर ब्लू टिक दे रही है।

Facebook Instagram Free Blue Tick: ट्विटर का मालिक बनने के बाद से एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कई तरह के बदलाव किए। 21 अप्रैल से कंपनी ने अनपेड अकाउंट से ब्लू टिक मार्क हटा लिए। सिर्फ इंडिविजुअल ही नहीं बल्कि कंपनी और ऊंचे पदों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज के अकाउंट से भी चेक मार्क हटा लिए गए। अब लोगों को अलग-अलग प्रोफाइल के तहत अलग-अलग चेक मार्क मिलेगा और इसके लिए पेमेंट करके सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी होगा। ट्विटर ने जैसे ही ब्लू टिक मार्क हटाया तब से लोगों के बीच में अब यह सवाल हो रहा है कि क्या फेसबुक और इंस्टाग्राम से भी ब्लू टिक मार्क हटने वाला है।

फेसबुक और इंस्टाग्राम से ब्लू टिक हटाने की बात को हवा इस वजह से भी मिली है क्योंकि मेटा भी ट्विटर की ही तरह ब्लू टिक के लिए यूजर्स के फीस वसूल रही है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक के लिए पेमेंट सर्विस का ऐलान किया था। हालांकि अभी राहत की बात यह है कि इन प्लेटफॉर्म में पेड ब्लू टिक की सर्विस कुछ ही देशों में लागू है। मेटा सेलेक्टेड देशों में वेब यूजर्स के से ब्लू टिक के लिए 1000 रुपये और आईओएस और एंड्रायड यूजर्स से 1200 रुपये हर महीने लेती है। 

पैसे देकर खरीद सकते हैं ब्लू टिक

कंपनी की इस पॉलिसी के तहत अब लोग ट्विटर की ही तरह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पैसे देकर ब्लू टिक हासिल कर सकते हैं। ट्विटर ने तो वेरिफिकेशन को सही करने की बात करके फ्री ब्लू चेक मार्क सभी के अकाउंट से हटा दिए हैं लेकिन फिलहाल अभी मेटा की तरफ से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू चेक मार्क को लेकर कोई भी बात नहीं कही गई है। 


फेसबुक और इंस्टाग्राम में जिन लोगों के पास फ्री में ब्लू टिक मार्क है उनके पास यह अभी बना रहेगा। फ्री ब्लू चेकमार्क के लिए कंपनी पैसे वसूलेगी या नहीं फिलहाल अभी इस बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

यह भी पढ़ें- iPhone के ये मॉडल्स जल्द हो सकते हैं बंद, खरीदने से पहले सौ बार सोचें, Apple उठा सकती है बड़ा कदम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/will-meta-remove-free-blue-tick-from-facebook-and-instagram-like-twitter-know-the-answer-here-2023-04-22-954953

Related Posts

Leave a Comment