Jio और Airtel के इन प्लान्स की कीमत है समान, जानें कौन यूजर्स को देता है ज्यादा फायदा

353 views

जियो एयरटेल के पास...- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
जियो एयरटेल के पास यूजर्स के लिए कई सारे किफायती प्लान्स मौजूद हैं।

Jio AIrtel cheapest Recharge Plan: रिलायंस जियो और एयरटेल दोनों ही देश की नंबर एक और नंबर दो की कंपनी है। जियो के पास 44 करोड़ से ज्यादा यूजर्स तो वहीं एयरटेल के पास 37 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। दोनों ही कंपनियों के पास अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। आप इनमें से अपने बजट और जरूरत के मुताबिक कोई भी रिचार्ज प्लान्स चुन सकते हैं। अगर आप एयरटेल या फिर जियो के ग्राहक हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। आज हम आपको एक ऐसे प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें आपको फ्री कॉलिंग और डेटा के अलावा भी कई बेनिफिट्स मिलते हैं।

जियो और एयरटेल के रिचार्ज प्लान्स स्टॉक्स से आज हमने आपके लिए एक एक ऐसे प्लान्स निकाले हैं जिनकी कीमत तो एक जैसी है लेकिन मिलने वाले बेनिफिट्स में काफी अंतर है। आपको बता दें कि दोनों ही कंपनियों के पास 666 रुपये का रिचार्ज प्लान मौजूद है। लेकिन इनमें ऑफर्स अलग अलग मिलते हैं। आइए दोनों कंपनियों के इस रिचार्ज प्लान की डिटेल में जानकारी देते हैं। 

जियो का 666 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो के इस 666 रुपये वाले प्लान को आप किफायती प्लान्स में गिन सकते हैं। यह प्लान कई सारे फायदे देता है। इसमें ग्राहकों को 84 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलती है। आप 84 दिन तक सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें पूरी वैलिडिटी के दौरान 126GB डेटा मिलता है यानी आप इसमें हर दिन 1.5GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में हर दिन 100SMS भी मिलते हैं। अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग का शौक रखते हैं तो आपको इसमें जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो सावन का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है। 

Jio, Airtel, Jio News, Airtel Offer, Airtel Cheapest Plan, Jio Cheapest Plan

Image Source : फाइल फोटो

जियो की लिस्ट का सस्ता किफायती रिचार्ज प्लान।

एयरटेल का 666 रुपये वाला प्लान

एयरटेल की लिस्ट का यह 666 रुपये वाला प्लान सबसे दमदार प्लान कहा जा सकता है। इस प्लान में यूजर्स को कंपनी 115GB डेटा उपल्बध कराती है। यानी आप हर दिन 1.5 GB डेटा का इस्तेमाल करें। जियो की तुलना में एयरटेल इस प्लान में अपने ग्राहकों को कम वैलिडिटी उपलब्ध कराता है। अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं और इस प्लान को लेते हैं तो आपको 77 दिन की वैलिडिटी मिलती है। 

हालांकि इस प्लान में आपको कंपनी अमेजन प्राइम वीडियो का भी सब्सक्रिप्शन दे रही है जबकि जियो ऐसी की सुविधा नहीं देता। इसके अलावा इसमें आपको विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन और हैलो ट्यून्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। दोनों ही कंपनियां अपने इस प्लान में ग्राहकों को अनलमिटेड 5G डेटा उपलब्ध करा रही हैं। 

यह भी पढ़ें- Google को मिलने वाली है कड़ी टक्कर, PhonePe ला रहा है Indus Appstore, इस दिन होगा लॉन्च

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/reliance-jio-airtel-value-plan-come-with-same-price-rs-666-you-will-get-many-benefits-2024-02-11-1022827

Related Posts

Leave a Comment