Apple 15-inch MacBook Air may offer 2 M2 chip variants । M2 चिप के दो वेरिएंट के साथ लॉन्च हो सकता है 15 इंच का मैकबुक एयर

101 views

 Apple, Macbook, Macbook Air, Upcoming Macbook, Tech News, tech News in Hindi- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
एप्पल लवर्स को नए मैकबुक एयर का बेसब्री से इंतजार है।

सैन फ्रांसिस्को: एप्पल बहुत जल्द 15 इंच का नया मैकबुक एयर लॉन्च कर सकती है। नए मॉडल्स को लेकर लगातार अपडेट्स सामने आ रहे हैं। आगामी मैकबुक एयर लेकर जो नई लीक्स सामने आई है उसके मुताबिक कंपनी मैकबुक के लिए M2 चिप के दो वेरिएंट पेश करेगी।  एक्सपर्ट मिंग-ची कुओ के अनुसार, नया मैकबुक एयर मौजूदा 13-इंच मॉडल के समान अलग-अलग कोर काउंट के साथ दो एम2 चिप वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा।

कुओ ने ट्वीट किया, “नए 15 इंच मैकबुक मॉडल का नाम मैकबुक एयर होना चाहिए।” उन्होंने कहा- आगामी 15 इंच मैकबुक एयर में एम2 सीरीज होगी और दो प्रोसेसर स्पेक विकल्प पेश किए जाएंगे। हालांकि, दो विकल्प अलग-अलग कोर के साथ एम2 होने की अधिक संभावना है।”

मैकबुक को लेकर इससे पहले कुओ ने कहा था कि 15-इंच मैकबुक प्रो एम2 या एम2 प्रो सीपीयू के साथ उपलब्ध होगा। एप्पल ने 13-इंच मैकबुक एयर को एम2 सीपीयू के साथ पिछले साल 8- और 10-कोर जीपीयू मॉडल में लॉन्च किया था, जबकि 2020 से एम1 मॉडल 7- और 8-कोर जीपीयू वेरिएंट में उपलब्ध था। प्रोसेसर के मामले में, 15-इंच मैकबुक एयर 13-इंच वर्जन के समान होने का अनुमान है।

इस बीच, एप्पल कथित तौर पर 2026 या 2027 तक अपनी ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) ‘एप्पल ग्लासिस’ को जल्द से जल्द लॉन्च करने की योजना बना रहा है। मैकरियूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, टेक दिग्गज आईपैड और आईफोन से शुरू होने वाले उपकरणों में प्लास्टिक लेंस कवर को बदलने के लिए मेटलेंस तकनीक विकसित कर रहा है।

यह भी पढ़ें- Twitter के बाद क्या अब Facebook और Instagram से भी हटेगा Free Blue Tick? ये रहा जवाब

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/apple-15-inch-macbook-air-may-offer-2-m2-chip-variants-2023-04-22-954962

Related Posts

Leave a Comment