When to charge mobile at 10, 20, 30 or 45% more than half the people don’t know । मोबाइल को कब करें चार्ज? 10, 20,30 या 45% पर, आधे से अधिक लोगों को नहीं है इसकी जानकारी

108 views

Mobile Charging tips- India TV Hindi

Image Source : CANVA
Mobile कब Charge करने की जरूरत होती है?

Mobile Charging: आज के समय में अधिकतर लोग मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं। फोन के बना कई लोगों की जीवन अधूरी हो जाती है। बिना फोन के दिनभर गुजारना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि कई लोगों का आधे से भी अधिक समय फोन में गुजरता है। ऑफिस का काम करना हो या फिर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करना हो। हर स्थिति में मोबाइल ही जरूरत होती है। मोबाइल के साथ-साथ इसे समय-समय पर चार्ज करना भी जरूरी है। अगर आप समय पर फोन को चार्ज नहीं करते हैं, तो इससे फोन जल्दी खराब होने की संभावना भी होती है। कई लोग इस बात से कंफ्यूज होते हैं कि कब फोन को चार्ज करना चाहिए। अगर आपको भी कंफ्यूजन रहता है, तो परेशान न हों। आज हम आपको बताएंगे फोन को किस समय चार्ज करना होता है?

मोबाइल चार्ज करने का सही तरीका क्या है?

हम दिनभर फोन इस्तेमाल करते हैं, तो इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं होता है कि आप इसकी बैटरी को हर हमेशा फुल करके रखें। यदि आप दिनभर फोन को चार्ज पर लगाकर रखते हैं, तो इससे फोन खराब भी हो सकता है। वहीं, 0% चार्ज होने से भी मोबाइल की बैटरी लाइफ पर असर पड़ता है। इसलिए फोन को सही समय पर चार्ज करना बहुत ही जरूरी है। 

क्या 100 फीसदी फोन चार्ज करके रखना जरूरी है?

हम में से कई लोगों को लगता है कि मोबाइल को 100% तक चार्ज कर लेने से पूरा दिन आराम से काम होता रहेगा। इससे आपके फोन की बैटरी भी लंबे समय तक चलेगी। लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि फोन को हमेशा 100% तक चार्ज रखना सही नहीं होता है। इसलिए आप इसे सिर्फ 80-90 फीसदी ही चार्ज करके रखें। अगर आप हमेशा फुल बैटरी रखते हैं, तो इससे फोन की लाइफ पर असर पड़ता है। इसलिए फोन को हमेशा 90 फीसदी के आसपास ही चार्ज करके रखें। 

चार्ज में कब लगाएं फोन?

कई लोग फोन को तब चार्ज पर लगाते हैं, जब फोन पूरी तरह से डिस्चार्ज हो जाता है। अगर आप भी ऐसा कपते हैं, तो इससे आपका फोन जल्दी ही खराब हो सकता है। इसलिए जब भी फोन 20% चार्ज हो तो इसे तुरंत चार्जिंग पर लगा दें। कई लोग 20 फीसदी चार्ज होने पर आपको चार्ज में लगाना के नोटिफिकेशन भी देता है और आपको लो बैटरी भी शो होती है। ऐसे में साफ है कि आपको हमेशा अपने फोन को 20 से 80 फीसदी के बीच में चार्ज करके रखना चाहिए। इससे अधिक या कम रखने पर आपके फोन की बैटरी पर गलत प्रभाव पड़ता है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tips-and-tricks/when-to-charge-mobile-at-10-20-30-or-45-more-than-half-the-people-don-t-know-2023-04-12-951049

Related Posts

Leave a Comment