कंपनी के इस सिरीज के दोनों ही स्मार्टफोन एंट्री लेवल के स्मार्टफोन होंगे।
Redmi A2 series Launch date: शायद ही कोई महीना ऐसा होता होगा जिसमें स्मार्टफोन लॉन्च होते होंगे। मई महीने में भी कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए और अभी कई स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देने को तैयार है। अब स्मार्टफोन इंडस्ट्री की बादशाह कही जाने वाली कंपनी शाओमी भी अपनी नई सिरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है। शाओमी ने अपकमिंग Redmi A2 सिरीज की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है। अगले सप्ताह यह रेडमी ए2 सिरीज भारत में लॉन्च हो जाएगी।
शाओमी Redmi A2 सिरीज के स्मार्टफोन एंट्री लेवल के होंगे। अगर आप एक नया और सस्ता स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह सिरीज एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। शाओमी Redmi A2 सिरीज को भारत में 19 मई को लॉन्च होगी। इस सिरीज के स्मार्टफोन्स को आप ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकेंगे।
सिरीज में कंपनी लॉन्च करेगी 2 स्मार्टफोन
शाओमी इस अपकमिंग सिरीज में दो नए मॉडल लॉन्च करेगी। इसमें Redmi A2 और Redmi A2+ शामिल किए जाएंगे। इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत काफी रीजनेबल होने वाली है। Redmi A2 सिरीज के स्मार्टफोन की कीमत 8000 रुपये से कम हो सकती है। बता दें कि कंपनी ने रेडिमी A1 सिरीज को भी इसी प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया था।
फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा स्मार्टफोन
आपको बता दें कि Redmi A2 सिरीज के स्मार्टफोन भी लेदर बैक फिनिश डिजाइन में लॉन्च होंगे। दोनों ही स्मार्टफोन में वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगी। दोनो स्मार्टफोन में 6.52 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। दोनों ही स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। दोनों फोन्स में 5000 mAh की बैटरी मिलती है और दोनों में 10 W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।
https://www.indiatv.in/tech/tech-news/redmi-a2-series-will-launch-on-may-19-in-india-under-rs-8000-check-features-price-2023-05-13-960628