Redmi और Vivo के तगड़े कैमरे वाले स्मार्टफोन आज होंगे लॉन्च, जानें सबकुछ

79 views

Redmi Note 13 Series, Vivo X100 Series- India TV Hindi

Image Source : FILE
Redmi Note 13 और Vivo X100 सीरीज आज भारत में लॉन्च होगी।

Redmi Note 13 सीरीज और Vivo X100 सीरीज को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। रेडमी और वीवो अपनी इस सीरीज को चीनी बाजार में पहले ही उतार चुकी है। चीनी ब्रांड की ये दोनों सीरीज कैमरा सेंट्रिक होगी यानी इन सीरीज में शामिल स्मार्टफोन में अच्छा कैमरा सेटअप मिलेगा। रेडमी नोट 13 सीरीज की बात करें तो पिछले साल आई Note 12 सीरीज की तरह ही इसमें भी 200MP कैमरा मिलेगा। वहीं, Vivo X100 सीरीज में डेडिकेटेड इमेज चिप दिया जाएगा। इन दोनों स्मार्टफोन सीरीज के फीचर्स चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट्स की तरह हो सकते हैं। हालांकि, ब्रांड्स ने कुछ फीचर्स लॉन्च से पहले कंफर्म किए हैं।

Redmi Note 13 Series

रेडमी की इस स्मार्टफोन सीरीज में तीन फोन- रेडमी नोट 13, रेडमी नोट 13 प्रो और रेडमी नोट 13 प्रो प्लस लॉन्च होंगे। ये तीनों स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किए जाएंगे। यह कंपनी की पहली स्मार्टफोन सीरीज होगी, जिसमें फ्यूजन डिजाइन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा इस सीरीज में आने वाले स्मार्टफोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा मिड और बजट रेंज में आने वाली यह सीरीज IP68 वाटर और डस्ट प्रूफ होगी। इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर के साथ आएंगे। इसके अलावा इनमें 120W फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिल सकता है। इनमें MediaTek Dimensity 7200 Ultra 5G प्रोसेसर मिल सकता है।

यहां देखें लॉन्च इवेंट- 

Vivo X100 Series

वीवो अपनी इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को पिछले साल नवंबर में घरेलू बाजार में उतार चुका है। इस सीरीज में दो फोन Vivo X100 और Vivo X100 Pro को लॉन्च किए जाएंगे। यह स्मार्टफोन सीरीज 12GB/16GB RAM और 256GB/512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगी। इसकी शुरुआती कीमत 63,999 रुपये हो सकती है। वीवो इंडिया द्वारा अब तक रिवील किए फीचर्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन सीरीज MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ आएगी।

यहां देखें लॉन्च इवेंट- 

Vivo X100 में V2, जबकि X100 Pro में V3 इमेज चिप दिया जा सकता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन का स्टैंडर्ड मॉडल 50MP के मेन, 64MP के जूम लेंस और 50MP के अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ आएगा। वहीं, प्रो मॉडल में 50MP का मेन, 50MP का पेरीस्कोप और 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस सीरीज में 32MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें- JioSpaceFiber: बिना तार के घरों तक कैसे पहुंचेगा सुपरफास्ट इंटरनेट, जानें हर डिटेल

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/redmi-note-13-vivo-x100-series-launching-in-india-today-everything-we-should-know-how-to-wath-live-2024-01-04-1013223

Related Posts

Leave a Comment