Paytm FAStag को डीएक्टिवेट करने में आ रही है दिक्कत, कुछ ही सेकंड में सॉल्व हो जाएगी प्रॉब्लम, ये है सिंपल प्रॉसेस

63 views

paytm fastag, paytm payment bank, fastag cancel, paytm fastag cancel, how to cancel paytm fastag- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
29 फरवरी के बाद पेटीएम फास्टैग काम करना बंद कर देंगे।

Paytm Payment Bank को लेकर जब से RBI ने कड़ा फैसला लिया है तब से तब से पेटीएम और इसके यूजर्स दोनों ही खासे परेशान चल रहे हैं। RBI ने 29 जनवरी से पेटीएम पेमेंट बैंक की बैंकिंग सेवाओं पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। बैंकिंग सेवाओं बंद होने के साथ ही पेटीएम से जुड़े FASTag भी काम करना बंद हो जाएंगे। ऐसे में अब पेटीएम फास्टैग यूजर्स इसे डीएक्टिवेट कराने में जुटे हुए हैं। 

ऐसे यूजर्स जिनका FASTag पेटीएम पेमेंट बैंक की तरफ से जारी किया गया है वे अब अपने फास्टैग को दूसरे बैंक से ऐड कराने में जुटे हैं। हालांकि इस बीच कई यूजर्स को पेटीएम से फास्टैग को डीएक्टिवेट करने में दिक्कत आ रही है। अगर आप भी अपने फास्टैग को पेटीएम से नहीं हटा पा रहे हैं तो अब आपकी परेशानी दूर होने वाली है। आज हम आपको एक ऐसा सिंपल तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से FASTag को Paytm से डीएक्टिवेट कर पाएंगे। 

इस तरह से Paytm FASTag होगा डीएक्टिवेट

आपको बता दें कि इस समय अधिकांश लोग गूगल पर यही तलाश रहे हैं Paytm FASTag Deactivate कैसे किया जाए। यूजर्स को पेटीएम में फास्टैग को डीएक्टिवेट का ऑप्शन नहीं मिल पा रहा है। आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे फास्टैग को पेटीएम से हटा सकते हैं। 

हम आपको यहां पर एक लिंक दे रहे हैं। https://paytm.com/care/customer-care इस लिंक पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक वेबसाइट खुल जाएगी। ये URL आपको रीडायरेक्ट करके पेटीएम वेबसाइट पर उस जगह पर ले जाएगी जहां आपको अपने FASTag को कैंसिल करने का आप्शन मिल जाएगा। इस तरह आप बेहद आसानी से अपने पेटीएम फास्टैग को वन क्लिक में कैंसिल कर सकते हैं। 

Paytm जारी कर रहा है नया Fastag 

Paytm Payment Bank से जुड़े Fastag 29 फरवरी के बाद काम नहीं करेंगे। अगर आप नया फास्टैग बनवाना चाहते हैं तो बता दें कि पेटीएम नए फास्टैग भी जनरेट कर रहा है। कंपनी ने नए फास्टैग के लिए HDFC बैंक के साथ साझेदारी की है। अब आपको पेटीएम पेमेंट बैंक की जगह HDFC बैंक का फास्टैग भी यहीं से मिल जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Nothing Phone 2a के आने से पहले Nothing Phone 2 के दाम भारी गिरावट, जानें डिस्काउंट ऑफर्स

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/how-to-deactivate-paytm-fastag-check-here-simple-process-with-this-link-tech-tips-and-trciks-2024-02-09-1022419

Related Posts

Leave a Comment