Moto G24 Power भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा समेत मिलेंगे तगड़े फीचर्स

104 views

Moto G24 Power- India TV Hindi

Image Source : MOTOROLA INDIA
Moto G24 Power भारत में लॉन्च हो गया है। फोन में 6000mAh बैटरी समेत तगड़े फीचर्स मिलते हैं।

Moto G24 Power बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 6,000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ आता है। इस फोन की कीमत 9,000 रुपये से भी कम है। लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी ने रियलमी, रेडमी, इनफिनिक्स जैसे ब्रांड्स को चुनौती देते हुए यह सस्ता 4G स्मार्टफोन भारत में उतारा है। इस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी के साथ-साथ 50MP कैमरा, 8GB तक रैम जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए, जानते हैं मोटोरोला के इस नए बजट स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में…

Moto G24 Power की कीमत

मोटोरोला का यह बजट स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स – 4GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। इस फोन के बेस यानी शुरुआती वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 9,999 रुपये में आता है। इसे दो कलर ऑप्शन- इंक ब्लू और ग्लेशियर ब्लू में खरीद सकते हैं। इस फोन की खरीद पर 750 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसकी पहली सेल 7 फरवरी को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ-साथ मोटोरोला के ई-स्टोर पर आयोजित की जाएगी।

Moto G24 Power के फीचर्स

  1. मोटोरोला का यह बजट स्मार्टफोन 6.56 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन दिया गया है और यह HD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है।
  2. इस फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ 8GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
  3. इस बजट स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी के साथ 30W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन में वाटर रिपेलेंट डिजाइन दिया गया है।
  4. इसके अलावा यह Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी इस फोन के साथ 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करेगी। 
  5. Moto G24 Power के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 2MP का मैक्रो विजन कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें – Reliance Jio से आगे निकला Airtel, नवंबर 2023 में जोड़े सबसे ज्यादा 4G/5G यूजर्स

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/moto-g24-power-price-in-india-rs-8999-launched-with-6000mah-battery-50mp-camera-2024-01-30-1019935

Related Posts

Leave a Comment