google maps street view feature now available india you can see your city and village in 360 degree । Google Maps में आया कमाल का फीचर, हर शहर और गली को वर्चुअली 360 डिग्री में देख सकेंगे

115 views

 Google Maps Street View availability in India, Google Maps Street View feature- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू फीचर से किसी भी जगह की सटीक जानकारी हासिल की जा सकती है।

Google Maps street view feature : गूगल मैप्स में स्ट्रीट व्यू फीचर एक बार फिर से वापस आ गया है। इससे लोकेशन को अच्छी तरह से ट्रैक करने में यूजर्स को काफी बड़ी मदद मिलने वाली है। ऐसा नहीं है कि गूगल मैप्स में यह फीचर पहली बार आया है। बहुत पहले गूगल ने मैप्स में स्ट्रीट व्यू फीचर को ऐड किया था लेकिन बाद में इसे हटा लिया गया था। अब एक बार फिर से गूगल ने मैप्स में इसी जोड़ दिया है। गूगल ने पिछले साल खासतौर पर भारत के लिए मैप्स में स्ट्रीट व्यू फीचर की घोषणा की थी।

बता दें कि गूगल मैप्स का स्ट्री व्यू फीचर बेहद कमाल का है। यह आपको किसी भी स्ट्रीट या फिर सड़क पर वर्चुअली ले जाता है। आपको ऐसा प्रतीत होगा कि आप उस लोकेशन, स्ट्रीट पर खड़े हैं। स्ट्रीट व्यू फीचर किसी एक एरिया की सटीक जानकारी देता है। 

360 डिग्री में देख सकते हैं लोकेशन

गूगल मैप्स में स्ट्रीट व्यू फीचर से आप किसी एक लोकेशन को 360 डिग्री पर देख सकते हैं। आप किसी भी जगह को अपने घर पर बैठकर उसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं। गूगल ने पहले इसे लॉन्च किया था लेकिन बाद में इस फीचर को बंद कर दिया था। माना जा रहा था कि टेस्टिंग और सुरक्षा कारणों से इसे हटाया गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक स्ट्रीट व्यू फीचर में यूजर्स को जगह को 360 डिग्री में देखने का ऑप्शन भी मिलता है।

गूगल मैप्स के स्ट्रीट व्यू फीचर को एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है। 

– एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल मैप ओपन करना होगा। दाई तरफ बने लेयर बॉक्स को ओपने करके स्ट्रीट व्यू ऑप्शन को इनेबल करना होगा। अब आप किसी भी जगह को 360 डिग्री में देख पाएंगे। 

– कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको ब्राउजर में गूगल मैप ओपने करना होगा। अब नीचे की तरफ बने लेयर बॉक्स से स्ट्रीट व्यू ऑप्शन को इनेबल करना होगा। 

यह भी पढ़ें- Upcoming Smartphone: लॉन्च होने जा रहे हैं एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन, वनप्लस, सैमसंग, रियलमी के फोन्स बढ़ाएंगे धड़कन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/google-maps-street-view-feature-now-available-india-you-can-see-your-city-and-village-in-360-degree-2023-05-27-963951

Related Posts

Leave a Comment