wrong mobile number recharge how to get full refund check here full process in hindi । दूसरे नंबर पर गलती से हो गया है रिचार्ज, इस तरह से मिलेगा फुल रिफंड

80 views

Online Recharge, Refund, How to get refund, wrong recharge, Airtel, Vodafone Idea, Jio, BSNL- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
गलत रिचार्ज होने पर आप आसानी से फुल रिफंड पा सकते हैं।

आज से कुछ सालों पहले तक हमें अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज करने के लिए दुकान जाना पड़ता था और फिर हम या तो टॉप अप लेकर खुद से रिचार्ज करते थे या फिर दुकानदार को अपना नंबर बताते थे और वो रिचार्ज कर देता था। अब यह सिस्टम पूरी तरह से बदल गया है। अब सभी मोबाइल कंपनियां ऑनलाइन रिचार्ज करने का ऑप्शन देती हैं। ऑनलाइन तरीके से हम तुरंत कभी भी अपने मोबाइल को रिचार्ज कर लेतें हैं लेकिन इसमें एक बहुत बड़ी दिक्कत यह है कि कई बार जल्दबाजी में हम गलती से दूसरे नंबर पर रिचार्ज कर जाते हैं और हमारा पैसा बर्बाद हो जाता है। 

अगर कम कीमत का रिचार्ज गलत नंबर पर होता है तो अक्सर हम लोग उसे लेकर परेशान नहीं होते लेकिन अगर कोई बड़े अमाउंट का रिचार्ज गलत हो जाता है तो हमारी टेंशन बढ़ जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब गलती से कोई रिचार्ज दूसरे नंबर पर हो जाता है तो उसका रिफंड पाया जा सकता है। हालांकि बहुत लोगों को इसका तरीका नहीं मालूम है और लोग सिर्फ परेशान होते रहते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे गलत रिचार्ज होने पर रिफंड पा सकते है। 

गलत नंबर पर रिचार्ज होने पर सबसे पहले उस टेलीकॉम अपरेटर के कस्टमर केयर नंबर पर काल करें और उसे डिटेल बताएं। कस्टमर केयर को रिचार्ज अमाउंट, किस नंबर पर रिचार्ज हुआ है उसका विवरण देना होगा। इस संबंध में आपको उस टेलीकॉम आपरेटर को एक ई-मेल भी करना होगा। आपको हम तीनों टेलीकॉम आपरेटर के ई-मेल आईडी बता देते हैं…

JIO- [email protected]


VI- [email protected]

Airtel- [email protected]

टेलीकॉम आपरेटर आपके द्वारा दी गई जानकारी को चेक करेंगे और डिटेल्स वेरिफाई होने के बाद वो आपका रिचार्ज का पैसा रिफंड कर देंगे। 

बता दें कि कई बार कस्टमर केयर से बात होने पर उससे कहा सुनी भी हो जाती है। अगर आपको लगता है कि यहां आपकी बात नहीं सुनी जा रही है तो आप ग्राहक सेवा पोर्टल यानी कंज्यूमर फोर म पर भी अपनी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आपको ग्राहक सेवा से संबंधित ऐप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर मिल जाएंगी। 

यह भी पढ़ें- BSNL के इस प्लान ने जीत लिया सबका दिल, 90 दिन तक डेली मिलेगा 1.5 GB डेटा और भी बहुत कुछ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/wrong-mobile-number-recharge-how-to-get-full-refund-check-here-full-process-in-hindi-2023-07-15-974668

Related Posts

Leave a Comment