Why is the third big hole made in the power plug socket check details here । प्लग सॉकेट में ये तीसरा छेद क्यों बनाया जाता है जब दो से ही हो जाता है काम, जान लें इसकी जरूरत

49 views

Tech Knowledge, socket, why Socket has 5 holes, Socket has 3 holes, multi plug, socket information- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
प्लग सॉकेट में बना ये तीसरा छेद बहुत ही ज्यादा जूरूरी होता है।

Tech Knowledge Today: बिजली हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। बिना बिजली के आज के समय में एक भी दिन काटना बेहद मुश्किल है। बिजली से ही हम मोबाइल, फ्रिज, कूलर, टीवी, मिक्सर, फैन आदि कई उपकरण चलाते हैं। इन सभी डिवाइस को चलाने के लिए इन्हें बिजली के बोर्ड से कनेक्ट करते हैं। हम लोग दिन में कई बार बिजली के बोर्ड को टच करते हैं लेकिन क्या आपने कभी इसमें लगे प्लग सॉकेट को देखा गौर से देखा है। क्या आपने कभी सोचा है कि इसमें तीसरा छेद क्यों दिया जाता है जब हमारा काम दो से ही हो जाता है।

बिजली बोर्ड में हमें तीन तरह के प्लग देखने को मिलते हैं। कुछ में 2 छेद होते हैं तो कुछ प्लग में 3 छेद बनाए जाते हैं, जबकि कुछ प्लग में 5 छेद होते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि प्लग में ऊपर के साइड में बड़ा छेद क्यों दिया जाता है जब दो से ही काम चल जाता है। हालांकि हम सिर्फ दो छेद के जरिए ही किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ऑन कर सकते हैं। 

आमतौर पर हमारे घरों में 3 छेद वाले सॉकेट का इस्तेमाल किया जाता है। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चलाने के लिए सिर्फ 2 छेद ही पर्याप्त होते हैं। लेकिन बावजूद इसके इन दोनो छेद से ऊपर बीच में एक मोटा छेद बनाया जाता है। कई लोगों को लग सकता है कि इस तीसरे छेद का कोई काम नहीं होता लेकिन ऐसा नहीं है। प्लग के तीसरे छेद का बहुत ही इंपॉर्टेंट रोल होता है। अगर इसे न बनाया जाए तो इससे बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है। 

यूं ही नहीं बनाया जाता ये तीसरा छेद

आपको बता दें कि तीसरा छेद सिर्फ थ्री पिन प्लग के लिए नहीं बनाया जाता। दरअसल प्लग के दोनों छोटे छेद में करंट और न्यूट्रल वायर का कनेक्शन होता है जबकि वहीं बड़े छेद में अर्थिंग वायर का कनेक्शन होता है। दरअसल प्लग में अर्थिंग वायर का कनेक्शन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिया जाता है। यदि कोई शार्ट शर्किट हो तो अर्थिंग वायर करंट को जमीन तक ले लाए और आपको किसी भी तरह का नुकसान न हो। 

यह भी पढ़ें- BSNL के ये 3 प्लान्स मचा रहे गदर, सबसे महंगा वाला है 187 रुपये का, ऑफर्स उड़ा देंगे होश

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/why-is-the-third-big-hole-made-in-the-power-plug-socket-check-details-here-2023-08-05-979179

Related Posts

Leave a Comment