Who uploaded first photo on internet women or man know everything here internet fact । कब और किसने इंटरनेट पर पहली फोटो अपलोड की थी, क्या आपको मालूम है इसका जवाब?

113 views

Tech news,Internet, First Photo on internet, Internet First Image, who uploaded First Photo on net- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
इंटरनेट पर कब और किसने पहली फोटो अपलोड की थी यह बात बेहद ही कम लोगों को मालूम है।

First Photo in Internet: आज के टाइम में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने इंटरनेट इस्तेमाल नहीं किया होगा। स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक सबसे अहम हिस्सा बन चुका है और बिना इंटरनेट के स्मार्टफोन अब खाली डिब्बे की तरह लग सकता है। इंटरनेट पर हर वो कंटेंट आपको देखने, सुनने और पढ़ने को मिल जाता है जो आप चाहते हैं। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि इंटरनेट पर पहली फोटो कब  अपलोड (Internet First Image) की गई होगी और उसे किसने किया होगा। आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं।

हस सभी ने कभी न कभी इंटरनेट से फोटोज तो जरूर तलाशी होंगी। जब भी हमें कोई काम पड़ता है या फिर अपने कंटेंट, प्रोजेक्ट के लिए फोटोज की जरूरत होती है तो हम इंटरनेट का ही सहारा लेते हैं। लेकिन शायद ही किसी को पता हो कि इंटरनेट पर सबसे पहले फोटो कब और किसने अपलोड की थी। इसे अपलोड करने वाला कोई आदमी था या फिर वह कोई औरत थी। 

इस ग्रुप की थी इंटरनेट पर पहली फोटो

आपको बता दें कि इंटरनेट की इतनी विशाल दुनिया में जो सबसे पहली फोटो अपलोड की गई थी वह एक बैंड ग्रुप की थी। इस बैंड ग्रुप का नाम Les Horribles Cernettes था। इसे CERN के कुछ कर्मचारियों ने तैयार किया था। इस फोटो को इंटरनेट पर Berners-Lee की तरफ से अपलोड किया गया था और इस ग्रुप में 4 महिलाएं थीं। 

Berners-Lee ने WWW की खोज की थी

आपको बता दें कि Berners-Lee वहीं हैं जिन्होंने वर्ल्ड वाइड वेब की खोज की थी। Berners-Lee ने CERN में नौकरी करते हुए नेक्स्ट कंप्यूटर से WWW कोड लिखा था। उस समय इसे बनाने का उद्देश्य नॉलेज की इंफॉर्मेशन को एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाना था। Les Horribles Cernettes बैंड ग्रुप की एक सबसे बड़ी खास बात यह थी कि इसमें सिर्फ 4 महिलाएं ही थीं। ये सभी पॉप, कॉमेडी, फोक सांग गानें गाती थीं। ये बैंड 2012 तक एक्टिव था लेकिन अब यह बंद हो चुका है। 

यह भी पढ़ें-  जयपुर में खुला देश का पहला वर्चुअल रियलटी पार्क, टेक की दुनिया में देश का नया कीर्तिमान

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/who-uploaded-first-photo-on-internet-women-or-man-know-everything-here-internet-fact-2023-05-14-960862

Related Posts

Leave a Comment