WhatsApp will soon launch the username feature in profile section । WhatsApp में आ रहा इंस्टाग्राम वाला फीचर, अब मिलेगा यूजर नेम सेलेक्ट करने का ऑप्शन

72 views

Whatsapp usernames, whatsapp update, whatsapp news, whatsapp phone number, Whatsapp New Feature- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
वॉट्सऐप में इस फीचर के आने से यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस मिलेगा।

WhatsApp Upcoming Feature: वॉट्सऐप लगातार इस बारे में कोशिश कर रही है कि किस तरह से यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके। इसके लिए कंपनी नए नए फीचर्स और अपडेट्स ला रही है। अभी कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म में चैनल फीचर जोड़ा था। इसके जरिए यूजर्स अपने फेवरेट सेलिब्रिटीज से सीधे जुड़ कर उनकी एक्टिविटी से अपडेट रह सकते हैं। अब कंपनी जल्द ही एक नया फीचर देने वाली है जिसके बाद यूजर्स ऐप में अपना यूजरनेम भी सेलेक्ट कर सकेंगे। 

वॉट्सऐप यूजर्स को जल्द ही ऐप्लिकेशन में यूजरनेम बनाने का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी इस समय इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। वॉट्सऐप के इस फीचर की जानकारी कंपनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट्स वॉबेटाइंफो ने दी है। इस फीचर को लेकर जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक कुछ बीटा यूजर्स को iOS 23.20.1.71 के अपडेट में यह फीचर मिला है। इससे पहले एंड्रॉयड को लेकर भी ऐसा ही अपडेट सामने आया था। 

वॉबेटाइंफो ने दी बड़ी जानकारी

लेटेस्ट रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि वॉट्सऐप यूजरनेम का यह फीचर कंपनी आईओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म के लिए जारी करेगा। वॉबेटाइंफो ने इस अपकमिंग फीचर को लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिससे यह पता चलता है कि यूजर्स को यह फीचर प्रोफाइल में वॉट्सऐप यूजरनेम का फीचर मिलेगा। 

यूजर्स वॉट्सऐप यूजरनेम को कई तरह से मॉडीफाई भी कर सकेंगे। यूजरनेम में यूजर्स अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर के साथ साथ कुछ सेलेक्टेड स्पेशल कैरेक्टर भी इस्तेमाल कर सकेंगे। अभी यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है और जल्द ही इसका अपडेट यूजर्स को मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- एलन मस्क YouTube को देंगे टक्कर, X पर आने वाला है लाइव गेम स्ट्रीमिंग का फीचर

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/whatsapp-will-soon-launch-the-username-feature-in-profile-section-2023-10-03-992184

Related Posts

Leave a Comment