whatsapp role out hd video sharing feature to users check details । WhataApp में आया नया अपडेट, फोटो के बाद अब HD वीडियो सेंड करने का मिला ऑप्शन

45 views

WhatsApp,Tech news, WhatsApp Update, WhatsApp HD Video Sharing Feature- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
यूजर्स अब आसानी हाई रेजोल्यूशन में वीडियो सेंड कर सकते हैं।

वॉट्सऐप लगातार अपने प्लेटफॉर्म में बदलाव कर रहा है। कंपनी यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए नए फीचर्स ला रही है। हाल ही में वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए HD क्वालिटी में फोटो सेंड करने का फीचर रिलीज किया था और अब कंपनी ने यूजर्स को वीडियो का भी ऑप्शन दे दिया है। अब आप वॉट्सऐप में लोगों को हाई रेजोल्यूशन में वीडियो भी शेयर कर पाएंगे। 

वॉट्सऐप के इस फीचर की जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम के ब्रॉडकास्ट चैनल पर कुछ दिन पहले दी थी। उन्होंने बताया था कि जल्द ही यूजर्स को HD वीडियो सेंड करने का फीचर मिलेगा। 9to5Mac की रिपोर्ट की मानें तो कुछ यूजर्स को वॉट्सऐप पर हाई क्वालिटी वीडियो सेंड करने का फीचर मिल गया है।

वीडियो सेंड करने के होंगे दो ऑप्शन 

वॉट्सऐप में अपडेट के बाद यूजर्स को HD वीडियो सेंड करने के लिए यूजर्स को 2 ऑप्शन मिलेंगे। इसमें एक स्टैंडर्ड ऑप्शन होगा जबकि दूसरा HD क्वालिटी का ऑप्शन होगा। आप अपने मुताबिक ऑप्शन चुन सकते हैं। अगर आप एडी क्वालिटी ऑप्शन चुनते हैं तो आपको इस बात पर भी गौर करना होगा कि इसमें डेटा अधिक खर्च होगा। 

आपको बता दें कि अगर आप स्टैंडर्ड वजर्न चुनते हैं तो आप 480p रिज़ॉल्यूशन वीडियो को सेंड कर पाएंगे। अगर आप एचडी ऑप्शन को चुनते हैं तो 720p रिज़ॉल्यूशन में वीडियो को भेज पाएंगे। हालांकि अभी इसकी क्वालिटी 1080p या फिर 4K से काफी कम है लेकिन फिर भी यह स्टैंडर्ड ऑप्शन के मुकाबले काफी बेहतर होगी।   

यह भी पढ़ें- Netflix की बल्ले-बल्ले, पासवर्ड शेयरिंग बंद करने का मिला फायदा, 8 मिलियन से ज्यादा नए यूजर्स जुड़े

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/whatsapp-role-out-hd-video-sharing-feature-to-users-check-details-2023-08-25-983809

Related Posts

Leave a Comment