यूजर्स को इस फीचर में ग्रुप कॉल के लिए दो तरह के ऑप्शन भी मिल जाएंगे।
WhatsApp New Feature 2023: वॉट्सऐप दुनिया का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप्लीकेशन है। 2 बिलियन से अधिक लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी नए नए फीचर्स और अपडेट्स लाती रहती है। कंपनी ने हाल ही में ग्रुप कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग का फीचर रिलीज किया था। अभी इसको ज्यादा दिन नहीं हुए थे कि अब कंपनी ने एक और नया फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। जल्द ही यूजर्स अब ग्रुप कॉल को शेड्यूल भी कर पाएंगे।
मौजूदा समय में मीटिंग आदि के लिए स्काइप जैसे ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसमें ग्रुप कॉल को शेड्यूल करने का फीचर मिलता है। वॉटस्ऐप में इस फीचर की काफी दिनों से डिमांड हो रही थी। करोड़ों यूजर्स होने के बाद भी ज्यादातर लोग मीटिंग के लिए स्काइप ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए अब कंपनी ने ग्रुप कॉल को शेड्यूल करने का फीचर दे दिया है।
बीटा यूजर्स को रोलआउट हुआ फीचर
वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स और अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट वाबेटाइंफो के मुताबिक कंपनी इस समय नए फीचर पर काम कर रही है। कुछ बीटा यूजर्स को अभी ग्रुप कॉल को शेड्यूल करने वाला फीचर रोलआउट किया गया है। अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है और अगर बीटा टेस्टिंग में यह ठीक से परफॉर्म करता है तो जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।
टॉपिक लिखने का भी मिलेगा ऑप्शन
ग्रुप कॉल को शेड्यूल करने में यूजर्स को कॉल की तारीख और टॉपिक को लिखने का भी ऑप्शन मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक ग्रुप कॉल में दो तरह के ऑप्शन भी दिए जाएंगे। अगर आप वॉइस ग्रुप कॉल और वीडियो ग्रुप कॉल को चुन सकते हैं। जब आप ग्रुप कॉल को शेड्यूल करेंगे तो जिन जिन लोगों के साथ ग्रुप कॉल में शामिल किया होगा उन्हें करीब 15 मिनट पहले इसका नॉटिफिकेशन मिल जाएगा।
https://www.indiatv.in/tech/tech-news/whatsapp-new-feature-2023-group-call-schedule-feature-is-rolling-out-know-how-it-will-work-2023-08-11-980498