Whatsapp is Working on 12 new features for broadcast channel users will get update soon । Whatsapp लाने वाला है ब्रॉडकास्ट चैनल के लिए 12 नए फीचर, यूजर्स को जल्द मिलेगा अपडेट

95 views

Whatsapp, Whatsapp News, Whatsapp Update, Tech News, Tech news, tech News in Hindi- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
वॉट्सऐप यूजर्स के लिए हर सप्ताह कोई न कोई बड़ा अपडेट लेकर आता ही है।

Whatsapp Latest Update: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए नए अपडेट लाता रहता है। अब कंपनी बड़े स्तर पर यूजर्स के लिए ब्रॉटकास्ट चैनल लाने पर विचार कर रही है। मेटा-स्वामित्व वाला व्हाट्सएप एंड्रॉइड पर एक ब्रॉडकास्ट चैनल कन्वर्सेशन पर काम कर रहा है, जिसमें 12 नए फीचर्स शामिल हैं। वॉट्सऐप के अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट वाबेटा इंफो के मुताबिक चैनल देखने के लिए यूजर्स को जल्द ही नया अपेडट मिलेगा। 

वॉटसऐप के ब्राडकास्ट चैनल पर ज्यादा से ज्यादा यूजर्स का रिस्पॉंस मिले और साथी उन्हें बेहतर एक्सपीरियंस मिले इसके कंपनी 12 नए फीचर्स पर तेजी से काम कर रही है। आपको बता दें कि वॉट्सऐप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है और इसे करीब 2 बिलियन से अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं। 

ब्रॉडकास्ट चैनल में मिलेंगे ये फीचर

रिपोर्ट में कहा गया है कि फीचर्स में कन्वर्सेशन में फुल चौड़ाई वाला मैसेजिंग इंटरफेस, वेरिफिकेशन स्टेटस, फॉलोअर्स की संख्या, म्यूट नोटिफिकेशन बटन, हैंडल, असली फॉलोअर्स की संख्या, शॉर्टकट, चैनल डिस्क्रिप्शन, म्यूट नोटिफिकेशनटॉगल, विजिबिलिटी स्टेटस, प्राइवेसी और रिपोर्टिंग शामिल हैं।

इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि फीचर यह सुनिश्चित करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करते हैं कि यूजर्स के पास एक्सप्लोर करने और इस्तेमाल करने के लिए फीचर्स का एक बड़ा सेट है और यूजर्स के लिए चैनलों को समझना और मैनेज करना आसान बनाता है।

एडमिन रिव्यू फीचर पर काम कर रहा है वॉटसऐप

इस बीच, वॉट्सऐप एंड्रॉइड पर ‘एडमिन रिव्यू’ नामक एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो ग्रुप एडमिन को उनके ग्रुप को बेहतर ढंग से मॉडरेट करने में मदद करने के लिए टूल प्रदान करेगा। फीचर सक्षम होने पर, ग्रुप मेंबर्स ग्रुप एडमिन को स्पेसिफिक मैसेज की रिपोर्ट करने में सक्षम होंगे।

अगर किसी एडमिन को लगता है कि कोई मैसेज अनुचित है या ग्रुप के नियमों का उल्लंघन करता है, जब कोई मेंबर इसकी रिपोर्ट करता है तो वह ग्रुप में इसे डिलीट करना चुन सकता है।

यह भी पढ़ें- 1,999 रुपये में मिल रहा है Nothing Phone (1), फ्लिपकार्ट लेकर आया तगड़ी डील, जानें ऑफर

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/whatsapp-is-working-on-12-new-features-for-broadcast-channel-users-will-get-update-soon-2023-05-15-961054

Related Posts

Leave a Comment