Vivo X100 Pro और Vivo X100 स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस और कितनी है कीमत । Vivo X100 Pro and Vivo X100 smartphone launched in china, price specifications and all detail

37 views

फोन में इमेज प्रोसेसिंग के लिए विवो की V3 चिप लगी है। - India TV Hindi

Image Source : WEIBO/VIVO
फोन में इमेज प्रोसेसिंग के लिए विवो की V3 चिप लगी है।

चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन वीवो एक्स100 प्रो और वीवो एक्स100 को मंगलवार को लॉन्च कर दिया है। नई एक्स सीरीज के ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड ओरिजिनओएस 4 पर रन करते हैं। इन स्मार्टफोन में  120Hz रिफ्रेश रेट है और इसमें कर्व्ड 6.78-इंच 8 एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले है। गैजेट360  की खबर के मुताबिक, इस सीरीज के स्मार्टफोन में ज़ीस-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट्स हैं। इमेज प्रोसेसिंग के लिए विवो की V3 चिप लगी है। खबर के मुताबिक, वीवो एक्स100 में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी लगी है, जबकि वीवो एक्स100 प्रो  में 100 वॉट वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी है। साथ ही इसमें 5400 एमएएच की बैटरी लगी है। दोनों ही स्मार्टफोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए आईपी68 रेटेड बिल्ड है।

जान लीजिए कीमत

वीवो एक्स100 प्रो की कीमत 12GB + 256GB रैम स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 4,999 (लगभग 56,500 रुपये) से शुरू होती है। इसी तरह, 16GB + 256GB वैरिएंट के लिए कीमत 5,299 चाइनीज यूआन (लगभग 60,000 रुपये), 16GB + 512GB के लिए 5,499 चाइनीज यूआन (लगभग 62,000 रुपये) और 16GB + 1TB मॉडल के लिए 5,999 चाइनीज यूआन (लगभग 68,000 रुपये) तक है।

वीवो एक्स100 के 12GB + 256GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,999 चाइनीज यूआन (लगभग 50,000 रुपये), 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 4,299 चाइनीज यूआन (लगभग 48,000 रुपये) और 16GB  + 512GB मॉडल की कीमत 4,599 चाइनीज यूआन (लगभग 52,000 रुपये) है। 16GB + 1TB मॉडल की कीमत 4,999 चाइनीज यूआन (लगभग 56,000 रुपये) है। इसके अलावा, 16GB रैम +1TB स्टोरेज के साथ एक लिमिटेड एडिशन है जिसकी कीमत 5,099 चाइनीज यूआन (लगभग 58,000 रुपये) है।

इन कलर में है उपलब्ध

वीवो एक्स100 सीरीज के ये स्मार्टफोन ब्लैक, स्टार ट्रेल ब्लू, सनसेट ऑरेंज और व्हाइट मूनलाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। नए वीवो फोन वर्तमान में चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और डिलीवरी 21 नवंबर से शुरू होगी। भारत में ये स्मार्टफोन कब मार्केट में दस्तक देंगे इसके लिए कंपनी बाद में घोषणा करेगी।

वीवो एक्स100 स्पेसिफिकेशन

वीवो X100 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 SoC पर चलता है, जो 16GB तक LPDDR5 रैम और G720 GPU के साथ जुड़ा हुआ है।


फोन में इमेज प्रोसेसिंग के लिए नया वीवो वी3 चिप भी शामिल है।

वीवो X100 भी Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

फ्रंट में इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी है।

वीवो एक्स100 प्रो स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम (नैनो) वीवो एक्स100 प्रो एंड्रॉयड 14-आधारित ओरिजिनओएस 4 पर चलता है

इसमें 6.78-इंच (1,260 x 2,800 पिक्सल) AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले है

स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा लगा हुआ है।

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/vivo-x100-pro-and-vivo-x100-smartphone-launched-in-china-price-specifications-and-all-detail-2023-11-14-1001349

Related Posts

Leave a Comment