users will be able to link whatsapp account to meta quest virtual reality headset । WhatsApp पर आने वाला है बड़ा अपडेट, Meta Quest में यूज कर पाएंगे मैसेजिंग ऐप

91 views

WhatsApp,Tech news, link WhatsApp account to Meta Quest, meta quest 3, meta quest news, whatsapp new- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
व्हाट्सएप इन दिनों यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स ला रहा है।

Link WhatsApp account to Meta Quest: अगर आप व्हाट्सऐप यूजर हैं और मेटा के वर्चुअल रियलिटी हेडसेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। कंपनी इस पर तेजी से काम कर रही है। आप जल्द ही व्हाट्सऐप पर मेटा क्वेस्ट को भी एक डिवाइस के रूप में ऐड कर पाएंगे। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही मेटा के सीईओ मार्क जुकेरबर्ग ने मैटा क्वेस्ट 3 को लॉन्च किया था। 

इससे पहले कई लोगों ने मेटा क्वेस्ट में फोर्सफुली व्हाट्सऐप को इंस्टाल करने की कोशिश की ती लेकिन अब यूजर्स के लिए कंपनी ने एक बड़ा अपडेट दे दिया है। यूजर्स बहुत जल्द वर्चुअल रियली हेडसेट पर अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को इस्तेमाल कर पाएंगे।  

वाबेटाइंफो ने शेयर की जानकारी

व्हाट्सऐप के इस अपडेट की जानकारी वाबेटाइंफो ने शेयर की है। हाल ही में यह अपडेट एंड्रायड बीटा के 2.23.13.6 में देखा गया था। फिलहाल अभी कंपनी की तरफ से यह जानकारी नहीं दी गई है कि कैसे व्हाट्सऐप और वर्चुअल रियलटी हेडसेट आपस में लिंक होंगे और यूजर्स कैसे इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। 

नए फीचर्स ला रहा है व्हाट्सएप

आपको बता दें कि व्हाट्सऐप यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए लगातार काम कर रह रहा है। हाल ही में कंपनी ने यूजर्स के लिए वीडियो मैसेज का फीचर रोलआउट किया है। इसमें यूजर्स वाइस नोट की तरह 60 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड करके मैसेज फॉर्म में भेज सकेंगे। इसके अलावा व्हाट्सऐप ने स्क्रीन शेयरिंग का फीचर यूजर्स को दिया है। स्क्रीन शेयरिंग की मदद से यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान दूसरे लोगों से अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को जूम या फिर गूगल मीट की तरह शेयर कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें- BSNL ने जीत लिया सबका दिल, बस एक रिचार्ज और साल भर की टेंशन खत्म

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/users-will-be-able-to-link-whatsapp-account-to-meta-quest-virtual-reality-headset-2023-06-19-968957

Related Posts

Leave a Comment