twitter will end legacy blue checks on 1 april 2023 Now indian users have to pay rs 650 per month for blue tick । Twitter अब हटाएगा Blue Tick, इस तारीख से देने पड़ेंगे पैसे, जानें इसके फायदे

193 views

Elon Musk, Twitter, twitter blue, Twitter blue tick remove, 1 april twitter changes, twitter blue be- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
ट्विटर जल्दी भुगतान न करने वालों के अकाउंट से ब्लू टिक को हटा लेगा।

Twitter Blue Tick Remove:  पिछले कुछ समय से ट्विटर ब्लू टिक को लेकर काफी चर्चा चल रही है। अब दुनियाभर में कोई भी इस सुविधा का कुछ पैसे का भुगतान करके लाभ उठा सकते हैं। ट्विटर की तरफ से इस संबंध में ऐलान कर दिया गया है। ट्विटर ने ट्वीट करके बताया कि अब ब्लू टिक की सर्विस ग्लोबल स्तर पर उपलब्ध है। अब जिन लोगों के पास पहले से ट्विटर का ब्लू टिक है अब उनके अकाउंट से उसे हटा लिया जाएगा। 1 अप्रैल से ब्लू टिक को बनाए रखने के लिए भुगतान करना होगा। 

ट्विटर की तरफ से इसकी घोषणा करते हुए ट्विटर ब्लू टिक के फायदे की जानकारी भी दी गई है। जिन लोगों के पास ट्विटर का ब्लू टिक होगा वह लोग चेकमार्क ले सकेंगें, लंबे ट्वीट्स कर सकेंगे और वार्तालाप के दौरान ट्वीट्स को प्राथमिकता मिलना शामिल है। आइए जानते हैं कि भारतीय यूजर्स को ब्लू टिक सुविधा लेने के लिए कितना भुगतान करना पड़ेगा। 

इतना करना पड़ेगा भुगतान

गौरतलब है कि एलन मस्क की तरफ से कुछ महीने पहले घोषणा की गई थी कि अब ट्विटर में ब्लू टिक की सर्विस फ्री नहीं रहेगी। यह सुविधा लेने के लिए यूजर्स को भुगतान करना पड़ेगा। कंपनी ने इसके लिए अलग अलग देश में अलग अलग चार्ज निर्धारित किए हैं। भारतीय यूजर्स को ट्विटर में ब्लू टिक लेने के लिए हर महीने 650 रुपये देने होंगे।

 

अगर आप हर महीने 650 रुपये का भुगतान करते हैं तो एक साल में आपको 7800 रुपये देने पड़ेंगे लेकिन अगर आप एक साथ वार्षिक प्लान लेते हैं तो आप काफी पैसों की बचत कर सकते हैं। ट्विटर ब्लू टिक का वार्षिक प्लान 6800 रुपये का है। 

भुगतान करने पर मिलेगी यह सुविधा

ट्विटर ब्लू टिक की सर्विस लेने के बाद आप 4 हजार कैरेक्टर्स में ट्वीट कर पाएंगे। इस सर्विस में आपको 30 मिनट में 5 बार एडिट करने की सुविधा मिल जाती है। ब्लू टिक सर्विस मिलने के साथ ही यूजर ट्विटर में फुल एचडी क्वालिटी का वीडियो भी शेयर कर सकेंगे। ब्लू टिक वेरिफाई यूजर्स को प्लेटफॉर्म में प्राथमिकता भी दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें- Jio Cricket Plan: IPL शुरू होने से पहले जियो ने लॉन्च किए 3 प्रीपेड क्रिकेट प्लान्स, हर दिन मिलेगा 3 GB डेटा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/twitter-will-end-legacy-blue-checks-on-1-april-2023-now-indian-users-have-to-pay-rs-650-per-month-for-blue-tick-2023-03-24-944660

Related Posts

Leave a Comment