ट्विटर ने लाइव वीडियो के फीचर पर रोक लगा दी है।
Twitter Latest News: जब से एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली है तब से माइक्रोब्लागिंग वेबसाइट पर नए नए अपडेट्स आ रहे हैं। हर दिन ट्विटर में कुछ न कुछ बदलाव देखा जा रहा है। कंपनी की तरफ से किए गए बदलाव में कुछ तो यूजर्स को पसंद आए लेकिन कुछ ने लोगों का मूड ही बिगाड़ दिया है। आए दिन हो रहे बदलाव से ट्विटर यूजर्स भी परेशान दिखने लगे हैं। वैसे तो प्लेटफॉर्म में जब कोई परिवर्तन होता है तो कंपनी पहले से इसकी जानकारी यूजर्स को देती है लेकिन आज वीडियो शेयरिंग फीचर में एक बड़ा चेंज देखने को मिला।
ट्विटर ने आज अचानक अपने प्लेटफॉर्म के वीडियो शेयरिंग फीचर में बड़ा बदलाव किया। यूजर्स माइक्रोब्लागिंग प्लेटफॉर्म में लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कर पा रहे हैं। लाइव वीडियो शेयरिंग फीचर्स के अचानक रुक जाने से लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है।
क्रिएटर स्टूडियो में था लाइव वीडियो का ऑप्शन
आपको बता दें कि अगर आप ट्विटर को डेस्कटॉप मोड में लॉगिन करते है तो आपको बाईं तरफ कुछ ऑपश्न्स मिलते हैं। इसमें एक ऑप्शन More का मिलता है। जब आप इसे क्लिक करते हैं तो आपको Creator Studio का ऑप्शन मिलता है। वीडियो को लाइव करने के लिए क्रिएटर स्टूडियो के मीडिया स्टूडियो में जाना होता है। यहां आपको लाइब्रेरी के बगल में लाइव वीडियो का ऑप्शन मिलता था जो अब शो नहीं हो रहा है।
ट्विटर पर लाइव वीडियो फीचर हुआ डिसेबल
फिलहाल अभी इस बारे में कुछ भी नहीं पता चल सका है कि ट्विटर से लाइव वीडियो का ऑप्शन क्यों हटा। यह किसी तरह का बग है या फिर कंपनी की तरफ से इसे डिसेबल किया गया है। ट्विटर की तरफ से भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे उन लोगों को परेशानी हो रही है जो प्लेटफॉर्म में लाइव स्ट्रीमिंग करते थे।
https://www.indiatv.in/tech/tech-news/twitter-blocks-creator-studio-live-video-sharing-feature-know-the-reason-2023-07-01-971611