These Dhansu features of Zoom and Google Meet came in Whatsapp, crores of users will get benefit| Whatsapp में Zoom और Google Meet वाला आया यह धांसू फीचर्स, करोड़ों यूजर्स को मिलेगा फायदा

55 views

Whatsapp- India TV Hindi

Image Source : FILE
व्हाट्सएप

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (Whatsapp) में अब आपको जूम (Zoom) और गूगल मी​ट  (Google Meet) वाला फीचर मिलेगा। दरअसल, सोशल मीडिया मंच व्हॉट्सएप ने वीडियो कॉल के लिये स्क्रीन साझा करने और ‘लैंडस्केप मोड’ की सुविधा शुरू की है। मेटा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने इसकी घोषणा की। ‘लैंडस्केप’ एक होरिजेंटल ‘मोड’ है जिसका उपयोग वेब पेज, तस्वीर, दस्तावेज या संदेश जैसी विस्तृत स्क्रीन सामग्री को प्रदर्शित करने के लिये किया जाता है। 

स्क्रीन को ‘लाइव’ साझा करने की अनुमति मिलेगी

जुकरबर्ग ने फेसबुक पर लिखा है, ‘‘हम व्हॉट्सएप पर वीडियो कॉल के दौरान आपकी स्क्रीन साझा करने की सुविधा जोड़ रहे हैं।’’ स्क्रीन साझा करने की सुविधा से यूजर्स को कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन का ‘लाइव’ दृश्य साझा करने की अनुमति मिलेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा ‘शेयर’ आइकन पर क्लिक करके और एक विशिष्ट एप्लिकेशन साझा करने या पूरी स्क्रीन साझा करने के बीच चयन करके शुरू की जा सकती है। मेटा ने कहा, ‘‘अब आप अपने फोन पर व्यापक रूप से देखने और साझा करने के अनुभव को लेकर ‘लैंडस्केप मोड’ में वीडियो कॉल का भी आनंद उठा सकते हैं।’’ 

कई फोन पर चलाने की सुविधा शुरू की थी 

हाल ही में व्हॉट्सएप ने एक खाते को एक साथ कई फोन पर चलने की सुविधा शुरू की थी। उपभोक्ता लंबे समय से इस फीचर की मांग कर रहे थे। इससे वे अपने फोन को चार अतिरिक्त उपकरणों से जोड़ सकेंगे, जैसे आप व्हॉट्सएप को वेब ब्राउजर, टैबलेट और डेस्कटॉप पर जोड़ते हैं। मंच ने बताया, व्हॉट्सएप खाते से जुड़ा प्रत्येक फोन सुनिश्चित करेगा कि उपभोक्ता के निजी मैसेज, मीडिया और कॉल सिर्फ वह और उससे संपर्क करने वाला ही जान सके। व्हॉट्सएप ने एक बयान में कहा, “अगर आपका मूल उपकरण लंबे समय से सक्रिय नहीं है तो हम आपके व्हॉट्सएप को अन्य सभी उपकरणों से स्वत: ही लॉग आउट कर देंगे।” 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/these-dhansu-features-of-zoom-and-google-meet-came-in-whatsapp-crores-of-users-will-get-benefit-2023-08-09-979975

Related Posts

Leave a Comment