टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 5जी
टेक्नो ब्रांड के नए फ्लिप फोन Tecno Phantom V Flip के लिए भारतीय कस्टमर्स को अब इंतजार नहीं करना है। आप 1 अक्टूबर से दिन में 12 बजे से इस स्मार्टफोन को अमेजन (Amazon) पर शानदार डील के साथ खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन-आइकॉनिक ब्लैक और मिस्टिक डॉन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। कंपनी शुरुआती बिक्री के तौर पर इसे भारत में 49,999 रुपये में बेचेगी। गिजमोचाइना की खबर के मुताबिक, Tecno ने इस महीने की शुरुआत में भारत में अपना पहला क्लैमशेल फोल्डेबल लॉन्च किया था।
फोन का स्पेसिफिकेशंस
टेक्नो फैंटम वी फ्लिप में 466 x 466 रिज़ॉल्यूशन AMOLED पैनल के साथ 1.32-इंच कवर डिस्प्ले है। फोन में 6.9-इंच FHD+ (1080 x 2460 पिक्सल) LTPO AMOLED पैनल है, जिसमें 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8050 5G चिपसेट से रन करता है। फ्लिप फोन (Tecno Phantom V Flip 5G) में 13MP अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ 64MP प्राइमरी शूटर और 32MP सेल्फी कैमरा है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी है। बैटरी सिर्फ 10 मिनट में 33 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
फोन से आप 30 डिग्री से लेकर 150 डिग्री के बीच किसी भी एंगल से शूट कर सकते हैं। फोन का परफॉर्मेंस शानदार है। फोन न हैंग होता है और न इसमें कोई लैगिंग की कोई शिकायत है। इसमें 16 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक का रोम है। यह फ्लिप फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है। हाल के दिनों में फ्लिप और फोल्डेबल फोन का बाजार भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है।
https://www.indiatv.in/tech/tech-news/techno-phantom-v-flip-sales-in-india-starts-from-1-october-at-amazon-price-specifications-and-all-you-need-to-know-2023-09-30-991657