tecno camon 20 premier 5g will launched in india launch in india on 7 july check price specification । Tecno Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन की अगले सप्ताह होगी एंट्री, मिलेंगे धांसू फीचर

47 views

Tecno, Tecno Camon 20 Premier 5G, Tecno Camon 20 Premier 5G launch details, Tecno Camon 20 Premier 5- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 512 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है।

Tecno Camon 20 Premier 5G launch: Techno अपना एक नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है। टेक्नो ने मई में Techno Camon 20 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी ने Camon 20 के साथ Camon 20 Pro 5G को मार्केट में उतारा था। अब इसी सीरीज में टेक्नो एक नया स्मार्टफोन ऐड करने वाली है। कंपनी इस सप्ताह Camon 20 Premier 5G को लॉन्च करेगी। यह एक मिडरेंज सेगमेंट का स्मार्टफोन होगा। 

टेक्नो Camon 20 Premier 5G को भारत में 7 जुलाई को लॉन्च कर सकती है। इस डिवाइस को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। टेक्नो ने इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान खुद ही किया है। कैमन 20 सीरीज को जब लॉन्च किया गया था तब ही Camon 20 Premier 5G के फीचर्स सामने आ गए थे। 

Tecno Camon 20 Premier 5G के स्पेसिफिकेशन्स

  1. लीक्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 6.67 इंच का एमोलेड पैनल वाला डिस्प्ले मिलेगा। 
  2. स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए यूजर्स को इसमें 120Hz का रिफ्रेशरेट मिलेगा। 
  3. टेक्नो ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर उपलब्ध कराया है।
  4. कंपनी ने इसकी स्पीड बढ़ाने के लिए 8GB की रैम प्रवाइड की है।
  5. रैम को 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। इस तरह से इसमें आपको 16GB की बड़ी रैम मिल जाती है।
  6. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 512GB की स्टोरेज दी गई है। 
  7. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रायड 13 पर रन करेगा।
  8. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी है जिसे 45W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है।

Tecno Camon 20 Premier 5G कैमरा फीचर

Camon 20 Premier 5G में ग्राहकों को 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। कैमरे में कंपनी ने RGBW सेंसर उपलब्ध कराया है। यह पहला ऐसा फोन है जो RGBW कैमरा सेंसर के साथ मार्केट में आ रहा है। प्राइमरी कैमरे में टेक्नो ने OIS का फीचर दिया है। इसके साथ ही यूजर्स को इसमें  108MP का अल्ट्रा वाइड कैमरे भी मिल जाता है। बुके इफेक्ट के लिए 2MP का कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें टेक्नो ने 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

यह भी पढ़ें- Motorola Razr 40 Series: आज लॉन्च हो रहा दुनिया का सबसे स्लिम फ्लिप फोन, आउटर साइड में होगी बड़ी डिस्प्ले

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/tecno-camon-20-premier-5g-will-launched-in-india-launch-in-india-on-7-july-check-price-specification-2023-07-03-971971

Related Posts

Leave a Comment