Smartphone is dangerous for skin health it contains more bacteria than public toilet । स्किन के लिए घातक है स्मार्टफोन, पब्लिक टॉयलेट से भी ज्यादा होते हैं इसमें बैक्टीरिया

99 views

Skin Care,mobile, smartphone, tech news, tech news in Hindi- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
स्मार्टफोन हमारे लिए जितना हेल्पफुल है उतना ही यह हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी है।

Mobile phones carry more bacteria than public toilets: स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। हम इसके बिना कुछ घंटे भी नहीं रह सकते। ये डिवाइस हमारे रोजमर्रा के बहुत काम को आसान बनाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे हमे बहुत बड़ा नुकसान भी पहुंच सकता है। कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि हमारा स्मार्टफोन एक पब्लकि टॉयलेट से भी ज्यादा गंदा होता है और इसमें कई ऐसे बैक्टीरिया हो सकते हैं जिससे हमारी स्किन को भारी नुकसान पहुंच सकता है। 

हेल्थ एक्सपर्ट ने चेताया

स्मार्टफोन हमारी स्किन को किस तरह से नुकसान पहुंचाता है इसको लेकर अमेरिकी हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. मामिना तुरेगैनो ने एक बड़ा खुलासा किया है। स्किन एक्सपर्ट डॉ. मामिना ने इसके संबंध में एक वीडियो भी शेयर किया है। एक्सपर्ट के मुताबिक हमारे मोबाइल हर समय बैक्टीरिया से भरे हुए होते हैं। कई बार को मोबाइल फोन्स एक टॉयलेट से भी ज्यादा गंदे होते हैं। 

एक्सपर्ट के मुताबिक जब हम स्मार्टफोन से बात करने के लिए स्किन से टच कराते हैं तो यह हमारे शरीर में आ जाते हैं। उन्होंने सलाह दी कि जब भी हम फोन को इस्तेमाल करें तो उसे पहले अच्छे से साफ कर लें फिर यूज करें।

एक स्टडी के मुताबिक एक व्यक्ति पूरे दिन में 80 से 90 बार फोन को उठाता है। इससे पता चलता है कि फोन हमारे पास हर समय होता है। हम किसी भी जगह को छूते हैं और फिर उन्हीं हाथों से फोन को यूज करते हैं तो बैक्टीरिया एक जगह से स्मार्टफोन पर पहुंच जाते हैं। कई ऐसे लोग भी है जो टॉयलेट में भी फोन का इस्तेमाल करते हैं और बाद में इसी फोन का इस्तेमाल खाना खाते समय भी करते हैं। ऐसे में उसमें मौजूद बैक्टीरिया हमारे शरीर में पहुंच जाते हैं। 

यह भी पढ़ें- आपकी जेब में है पॉकेट बम! वीडियो देखते समय स्मार्टफोन में हुआ ब्लास्ट, 8 साल की बच्ची की हुई मौत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/smartphone-is-dangerous-for-skin-health-it-contains-more-bacteria-than-public-toilet-2023-04-28-957068

Related Posts

Leave a Comment