samsung galaxy m34 5g launched in india today phone comes with 6000mah battery know price specs more । Samsung Galaxy M34 5G आज हो रहा है लॉन्च, बेहद सस्ते दाम में मिलेगा फ्लैगशिप फीचर वाला फोन!

69 views

Samsung Galaxy M34 5G, Samsung Galaxy M34 5G Launch, Samsung Galaxy M34 5G Price, New Samsung 5G Pho- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
फैंस को इस स्मार्टफोन में कम दाम में भी जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले हैं।

Samsung Galaxy M34 5G in India: अगर आप बजट सेगमेंट में एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में थे तो आपके लिए गुड न्यूज है। सैमसंग अपने अपने फैंस के लिए एक सस्ता लेकिन फीचर रिच स्मार्टफोन आज लॉन्च करने जा रही है। सैमसंग आज   Samsung Galaxy M34 5G को लॉन्च कर रही है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की कई फीचर्स कंफर्म कर दिए हैं। कंपनी कम प्राइस में भी इसमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी है। 

सैमसंग Samsung Galaxy M34 5G को बजट सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है इसलिए इसकी कीमत 20,000 रुपये के करीब होगी। हालांकि अभी कीतम को लेकर कंपनी की तरफ से कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है। टिप्स्टर योगेश बरार ने कुछ दिन पहले इस स्मार्टफोन की प्राइस को लीक किया था। उन्होंने बताया कि कंपनी इस डिवाइस को 18 से 19 हजार के बीच में लॉन्च कर सकती है। 

सैमसंग Samsung Galaxy M34 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च करेगी। पहला वेरिएं 6GB रैम के साथ होगा जबकि दूसरा वेरिएंट 8GB रैम के साथ आ सकता है। आइए जानते हैं कि सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में यूजर्स को क्या क्या मिलने वाला है।

Samsung Galaxy M34 5G के फीचर्स

  1.  Samsung Galaxy M34 5G को कंपनी 6.5 इंच फुल एचडी एमोलेड पैनल के साथ लॉन्च कर सकती है। 
  2. स्मूथ परफॉर्में के लिए कंपनी इसमें MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट दे सकती है। 
  3. सैमसंग गैलेक्सी A34 की ही तरह M34 5G में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप देगी।
  4. प्राइमरी कैमरा 50MP का सेकंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का जबकि तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आएगा।
  5. प्राइमरी कैमरे में कंपनी ने ओआईएस जैसा फ्लैगशिप फीचर उपलब्ध कराया है। 
  6. Samsung Galaxy M34 5G  में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। 
  7. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। 
  8. यूजर्स को इसमें 6GB रैम और 8GB रैम वेरिएंट के दो ऑप्शन मिलेंगे। 
  9. लॉन्च के बाद कंपनी इस स्मार्टफोन को सीधे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर लिस्ट कर सकती है। 

यह भी पढ़ें- OPPO Reno 10 Series: 10 जुलाई को मचेगा तलहका, ओप्पो ला रही है 3 स्मार्टफोन्स

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/samsung-galaxy-m34-5g-launched-in-india-today-phone-comes-with-6000mah-battery-know-price-specs-more-2023-07-07-972849

Related Posts

Leave a Comment