Samsung Galaxy A14 smartphone launch in India, great features like 50 megapixel triple camera and 5000 mAh battery| भारत में सैमसंग गैलेक्सी ए14 स्मार्टफोन लॉन्च, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा और 5000 एम

122 views

सैमसंग गैलेक्सी ए14 - India TV Hindi

Image Source : FILE
सैमसंग गैलेक्सी ए14

सैमसंग ने सोमवार को भारत में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी वाला गैलेक्सी ए14 स्मार्टफोन लॉन्च किया। 6.6 इंच गैलेक्सी ए14, 4-64जीबी वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये और 4जीबी-128जीबी वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये से शुरू होता है। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर ग्राहक इस डिवाइस पर 1,000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं, जो काले, हल्के हरे और सिल्वर रंगों में उपलब्ध है। 


गैलेक्सी ए14 में एक्सिनोस 850 चिपसेट, वन यूआई 5, रैम प्लस के साथ 8 जीबी तक रैम, प्राइवेसी और सिक्योरिटी डैशबोर्ड और लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 ओएस है, जो एक सहज और सुरक्षित यूजर्स एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

कंपनी ने कहा, गैलेक्सी ए14, 4 साल के सुरक्षा अपडेट और 2 ओएस अपग्रेड के साथ भविष्य के लिए तैयार है। फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन वाइब्रेंट कलर्स और डिटेल्स सुनिश्चित करते हुए एक आकर्षक अनुभव प्रदान करती है।

गैलेक्सी ए14 हाई-रिजॉल्यूशन इमेज के लिए 50एमपी प्राइमरी कैमरा के साथ और अपग्रेडेड 13एमपी सेल्फी कैमरा के साथ सबसे अलग है। इसमें एक अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो कैमरा भी शामिल है। गैलेक्सी ए14 में 5000 एमएएच की बैटरी है, जिसके बारे में एक बार चार्ज करने पर 2 दिन से ज्यादा चलने का दावा है।

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/samsung-galaxy-a14-smartphone-launch-in-india-great-features-like-50-megapixel-triple-camera-and-5000-mah-battery-2023-05-22-962821

Related Posts

Leave a Comment