Samsung Galaxy A 54 and Galaxy A34 5G feature and price । इन दोनों स्मार्टफोन्स में कौन है आपके लिए बेहतर, जानिए यहां

148 views

Samsung Galaxy A 54 vs Galaxy A 34- India TV Hindi

Image Source : SAMSUNG
जानिए Samsung Galaxy A 54 और Galaxy A 34 के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A 54 Vs Galaxy A34 5G: सैमसंग अपने स्मार्टफोन के जरिये स्मार्टफोन बाजार में छाया रहता है, वहीं सैमसंग अपने हर स्मार्टफोन में यूजर्स की जरूरतों का ख्याल बेहतरी से रखता है। हाल में ही सैमसंग ने Samsung Galaxy A 54 और Galaxy A 34 को भारतीय बाजार में पेश किया था, वहीं अगर आप फीचर्स से भरे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स जरूर जान लें। 

Samsung Galaxy A 54 और Galaxy A 34 कैमरा

Samsung Galaxy A 54 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जहां इसका प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है और सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। बात करें अगर Samsung Galaxy A 34 के कैमरे की तो इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जहां इसका प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, साथ ही सेल्फी लेने के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का बेहतर कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A 54 और Galaxy A 34 डिस्प्ले

Samsung Galaxy A 54 में 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है, जोकि 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है। इसके साथ ही डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट दिया गया है। वहीं यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 आधारित सिस्टम One UI 5.1 पर काम करेगा। बात करें अगर Samsung Galaxy A 34 की डिस्प्ले की तो इसमें 6.6 इंच का फुल HD प्लस एमोलेड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन में भी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट दिया गया है, साथ ही यह स्मार्टफोन भी एंड्रॉइड 13  आधारित सिस्टम One UI 5.1 पर कार्य करेगा।

Samsung Galaxy A 54 और Galaxy A 34 की बैटरी

Samsung Galaxy A 54 और Galaxy A 34 दोनों स्मार्टफोन्स में 5000 mAh की बैटरी 25 वाट की चार्जिंग के साथ दी गयी है, साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन्स में कनेक्टिविटी के लिए 5 G सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-C पोर्ट आदि दिया गया है। 

Samsung Galaxy A 54 और Galaxy A 34 की कीमत 

Samsung Galaxy A 54 स्मार्टफोन को दो वैरियंट में पेश किया गया है, जहां इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 38,999 रुपए है। इसके साथ ही इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 40,999 रुपए है। दूसरी ओर बात करें अगर Samsung Galaxy A 34 की कीमतों की तो यह स्मार्टफोन भी दो वैरियंट में पेश किया गया है, जहां इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 30,999 रुपये है, साथ ही 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 32,999 रुपये है।

https://www.indiatv.in/tech/reviews-and-compare/samsung-galaxy-a-54-and-galaxy-a34-5g-feature-and-price-2023-04-04-948300

Related Posts

Leave a Comment