जियो के इस प्लान में यूजर्स को जियो ऐप्स का भी फ्री में सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Relinace Jio ka khas recharge Plan: रिलायंस जियो देश की नंबर एक टेलीकॉम कंपनी है। देश में सबसे ज्यादा ग्राहक जियो के पास ही हैं। कंपनी भी अपने यूजर्स का बखूबी ध्यान रखती है। जियो हमेशा ही अपने ग्राहकों के लिए नए नए ऑफर्स और रिचार्ज प्लान लेकर आती रहती है। कंपनी के पास सस्ते रिचार्ज प्लान से लेकर महंगे रिचार्ज प्लान और कम डेटा से लेकर अधिक डेटा वाले हर तरह के प्लान मौजूद है। जियो के रिचार्ज प्लान पोर्टफोलियो में एक ऐसा भी प्लान मौजूद है जिसमें आप एक दिन में ही 25GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
जियो ने अपने रिचार्ज प्लान की लिस्ट को यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से डिवाइड कर रखा है। आपको कंपनी के पास हर तरह के रिचार्ज प्लान मिल जाएंगे। लेकिन आज हम जियो के एक सबसे खास प्लान की बात करने वाले हैं जिसमें आपको किसी भी तरह का बंधन नहीं मिलता है। आप इस प्लान के पूरे डेटा को चाहें तो एक दिन में खत्म कर सकते हैं और चाहें तो पूरे महीने चला सकते हैं। साफ शब्दों में कहें तो जियो के इस प्लान में आपको डेली डेटा लिमिट का बंधन नहीं मिलता है।
जियो का यह खास प्लान 296 रुपये का आता है। जियो ने इस प्लान को जियो फ्रीडम प्लान के तहत पेश किया है। इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी आपको 30 दिन की मिलती है। अगर आप एक दिन में ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह एक बेस्ट प्लान हो सकता है। इस प्लान में आपको 30 दिन तक किसी भी नेटवर्क में फ्री कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है।
जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी
जियो के इस फ्रीडम प्लान के दूसरे ऑफर्स की बात करें तो इसमें आपको हर दिन 100 एसएमएस भी मिल जाते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 25GB डेटा मिलता है। डेटा यूज बिना डेली लिमिट के आता है। इसके साथ ही इस रिचार्ज प्लान में भी दूसरे नॉर्मल प्लान की तरह जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। जियो इस प्लान में 5G डेटा भी उपलब्ध कराता है।
https://www.indiatv.in/tech/tech-news/reliance-jio-freedom-plan-rs-296-you-can-use-25gb-data-with-unlimited-free-calling-2023-07-16-974697