reliance Jio Freedom Plan Offer you can use 25GB data in a day with unlimited voice calling 30 days validity । जियो No Daily Limit Plan में दे रहा गजब की डील, एक दिन में यूज कर सकते हैं 25GB डेटा

51 views

reliance Jio Freedom Plan,  Jio Freedom Plan Offer, Jio No Daily Data limit, Jio Recharge Plans- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
जियो यूजर्स को इस प्लान डेटा इस्तेमाल करने की पूरी फ्रीडम मिलती है।

Reliance Jio No Daily Data limit: रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जियो अपने यूजर्स की जरूरतों को बखूबी समझती है इसलिए कंपनी तरह तरह के रिचार्ज प्लान लेकर आती रहती है। जियो की लिस्ट में कई ऐसे प्लान है जो सस्ते होने के साथ साथ काफी किफायती भी है। आप अपनी जरूरत के अनुसार रिचार्ज प्लान ले सकते हैं। जियो अब अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार रिचार्ज प्लान लेकर आई है जिसे जानकर आपकी खुशी बढ़ने वाली है। इसमें जियो यूजर एक दिन में 25GB डेटा (No Daily Limit Offer) इस्तेमाल कर सकते हैं। 

300 रुपये से कम का है No daily Limit Plan

हम जियो के जिस रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं उसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें किसी भी तरह डेटा यूज की लिमिट नहीं है। जियो अपने ग्राहकों को नो डेटा लिमिट प्लान ऑफर कर रही है। आप अपनी मर्जी से डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो ने इस प्लान को फ्रीडम प्लान (Jio freedom Plan) नाम दिया है। जियो का फ्रीडम प्लान 300 रुपये से भी कम कीमत का है। आइए आपको बताते हैं जियो के 296 रुपये वाले फ्रीडम प्लान में मिलने वाले फायदे के बारे में

Jio 296 Freedom Plan Details

रिलायंस जियो के 296 रुपये वाले फ्रीडम प्लान में आपको डेटा इस्तेमाल करने की छूट तो मिलती ही है साथ में आपको दूसरे प्लान की तरह इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और दूसरे सारे बेनेफिट्स भी मिलते हैं। इस फ्रीडम प्लान में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और साथ ही इस प्लान में यूजर्स को 25GB डेटा मिलता है। आप चाहें तो इस डेटा को पूरे महीने इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर एक दिन में पूरा डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। 

जियो के इस फ्रीडम प्लान के दूसरे बेनेफिट्स की बात करें तो इसमें भी किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस मिल जाते हैं। प्लान में आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है। 

यह भी पढ़ें- Jio का बड़ा धमाका, कंपनी 30 दिनों के लिए दे रही है फ्री डेटा के साथ Netflix और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/reliance-jio-freedom-plan-offer-you-can-use-25gb-data-in-a-day-with-unlimited-voice-calling-30-days-validity-2023-05-29-964367

Related Posts

Leave a Comment