आप इस प्लान में 5G डाटा के लिए भी एलिजिबल हो जाते हैं।
Reliance Jio money saving Plan: जियो अपने ग्राहको को कम दाम में शानदार ऑफर्स उपलब्ध कराती है और इसी वजह से वह देश की नंबर एक कंपनी है। जियो के पोर्टफोलियों में रिचार्ज प्लान्स की भरमार है। आप सस्ते से लेकर महंगे और शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग वैलिडिटी वाले प्लान्स का चुनाव कर सकते हैं। कंपनी ने यूजर्स की जरूरतों को देखते हुए रिचार्ज प्लान्स की कैटेगरी को भी डिवाइड करके रखा है। जियो के पास एक शानदार रिचार्ज प्लान है जिसे आप जियो का पैसा वसूल प्लान कह सकते हैं।
यूजर्स की जरूरत के हिसाब से पैसा वसूल प्लान अलग अलग होता है लेकिन, अगर आप एक लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं तो जियो आपको कई सारे ऑप्शन देती है। जियो की लिस्ट में एक ऐसा प्रीपेड रिचार्ज प्लान मौजूद है जिसमें आपको 11 महीने की वैलिडिटी मिलती है।
रिचार्ज में सबसे बड़ा फायदा
जियो के जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं वो 1550 रुपये का आता है। ये आपको थोड़ा महंगा जरूर लग सकता है लेकिन अगर इसे मंथली प्लान से तुलना करेंगे तो आपको यह बेहद सस्ता पड़ेगा। इस प्लान की खास बात यह है कि एक बार रिचार्ज कराने के बाद आप 336 दिन तक रिचार्ज के झंझट से मुक्त हो जाते हैं।
11 महीने के लिए मिलेगा डेटा
जियो के 1559 रुपये के रिचार्ज के बाद आप 11 महीने तक 24 घंटे किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। अगर डेटा की बात करें तो इस प्लान में पूरी वैलिडिटी के लिए 24GB डाटा दिया जाता है। यानी आपको एक महीने में लगभग 2GB डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है जिन्हें डेटा की जरूरत कम रहती है।
फ्री कॉलिंग और डेटा के साथ इस प्लान में जियो यूजर्स को 3600 SMS की भी सुविधा देती है। इसके साथ ही आपको इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड के सब्सक्रिप्शन का एडिशनल बेनेफिट भी मिल जाता है। इतना ही नहीं अगर आपके क्षेत्र में जियो 5G नेटवर्क है तो आप इस प्लान में 5G डाटा के लिए भी एलिजिबल हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें- लॉन्च से पहले iPhone 15 मॉडल्स की कीमतों का हुआ खुलासा, प्राइसिंग उड़ा देगी होश
https://www.indiatv.in/tech/tech-news/reliance-jio-cheapest-money-saving-plan-rs-1559-get-336-days-validity-with-unlimited-calling-data-2023-07-29-977670