जिनको डेटा की ज्यादा जरूरत नहीं है उनके लिए जियो का यह प्लान बेस्ट है।
Jio No Daily data limit Offer: अगर आप एक जियो यूजर हैं और कंपनी का 30 दिन वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं तो आज हम आपकी मदद करने वाले हैं। जियो के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में कई ऐसे प्लान्स हैं जो 30 दिन या फिर इससे अधिक की वैलिडिटी वाले प्लान्स शामिल हैं। अगर आप 1 महीने या पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी चाहते हैं तो आपके लिए 296 का रिचार्ज बेस्ट प्लान हो सकता है।
जियो यूजर अगर 296 का रिचार्ज प्लान लेते हैं तो आपको इसमें 30 दिन की वैधता तो मिलती ही है साथ में आपको इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा प्लान भी दिया जाता है। यह प्लान आपके कॉलिंग और इंटरनेट डेटा की जरूरतों को आराम से पूरा कर देता है। आइए जानते हैं इसे सभी बेनेफिट्स के बारे में…
- जियो के अधिकांश प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिन के हिसाब से वैलिडिटी मिलती है लेकिन इस प्लान में आपको पूरे 30 दिन की वैलिडिटी दी जाती है।
- 296 के इस प्रीपेड प्लान में आपको 25 GB इंटरनेट डेटा भी मिल जाता है। टेडा पैक खत्म होने के बाद इंटरनेट 64Kbps की स्पीड से चलेगा।
- इस प्लान की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें आपको डेली डेटा लिमिट नहीं दी जाती। यानी पैक में मिलने वाला 25GB डेटा आप कभी भी खत्म कर सकते हैं। इसे आप पूरे 30 दिन इस्तेमाल करें या फिर 1 दिन में ही खत्म कर दें।
- जियो का 296 रिचार्ज प्लान कराते ही आपको जियो के ऐप्स, जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड, जियो सिक्योरिटी का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाता है।
- इस प्लान में आपको हर 100 SMS भी मिल जाते हैं।
यह भी पढ़ें- माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा अपडेट, विंडोज 11 में आया iOS के लिए फोन लिंक
https://www.indiatv.in/tech/tech-news/reliance-jio-best-prepaid-plan-for-30-days-validity-with-no-daily-data-limit-unlimited-voice-calling-2023-05-18-961829