Realme c51 Smartphone will be launch in india september 4 with 50 MP AI Camera check Price and specifications । 4 सितंबर को Realme C51 भारत में होगा लॉन्च, 10 हजार रुपये से कम है इसकी प्राइस

50 views

realme c51 के स्पेसिफिकेशंस, realme c51, realme c51 flipkart,realme c51 india launch- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
कम दाम में इस स्मार्टफोन में शानदार परफॉर्मेंस मिलने वाली है।

Realme c51 Launch date: मिड रेंज और बजट सेगमेंट में भारत में पॉपुलर रियलमी बहुत जल्द एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का नया स्मार्टफोन Realme C51 होगा। कंपनी इसे भारत में एक डीसेंट प्राइस में लॉन्च करके एक दूसरे ब्रैंड को कड़ी टक्कर दे सकती है। Realme C51 कल 4 सितंबर को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं। 

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Realme C51 को वर्चुअली लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं। यह स्मार्टफोन काफी हद तक Realme C53 की तरह मिलता जुलता है। कंपनी ने Realme C53 को हाल ही में जुलाई महीने में लॉन्च किया था। Realme C51 को रियलमी दो कलर वेरिएंट ब्लू और ब्लैक में लॉन्च कर सकती है। 

आइए जानते हैं Realme C51 में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

  1. Realme C51 में ग्राहकों को 6.74 इंच की बड़ी आईपीएस एलसीडी डिप्ले मिलने वाली है। 
  2. इस स्मार्टफोन में Unisoc T612 प्रोसेसर पर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
  3. यह एक बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन है इसलिए इसमें यूजर्स को 4GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलेगी। 
  4. कंपनी ने इसमें मेमोरी कार्ड लगाने का भी ऑप्शन दिया है जिससे आप 2TB तक की स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। 
  5. इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 13-आधारित रियलमी यूआई टी वर्जन ऑपरेटिंग सिस्टम होगा।
  6. इगर इस फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जिसमें 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। 
  7. इसके रियर में 50MP का AI कैमरा दिया जाएगा जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। 
  8. Realme C51 को कंपनी 9 से 10 हजार रुपये के आस पास लॉन्च कर सकती है। 

यह भी पढ़ें- Jio फाइबर के ये हैं बेस्ट प्रीपेड प्लान्स, 6600GB डेटा के साथ मिलेगी 1Gbps की तगड़ी स्पीड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/realme-c51-smartphone-will-be-launch-in-india-september-4-with-50-mp-ai-camera-check-price-and-specifications-2023-09-03-985720

Related Posts

Leave a Comment