PubG BGMI now available in google Play store how to download Battlegrounds Mobile India full steps in hindi । PUBG BGMI की गूगल प्ले स्टोर पर हुई एंट्री, गेमर्स इस तरह से कर सकेंगे डाउनलोड

119 views

Krafton, BGMI back date,  google play store, BGMI Unban, BGMI India ban, BGMI google play store- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
इस बार का बीजीएमआई गेम पहले की तुलना में काफी बदला हुआ होगा।

PUBG BGMI now available in India: पिछले कई दिनों से देसी पबजी BGMI की वापसी की खबरे चल रही है। पबजी के दीवाने दिल थामकर इस गेम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनके लिए अब एक खुशखबरी है। BGMI यानी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम अब गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है। अब प्लेयर्स BGMI को स्मार्टफोन में डाउनलोड करके गेम खेल सकते हैं। हालांकि अभी आपको यह पूरी तरह से गूगल प्ले स्टोर पर डायरेक्ट नहीं मिलेगा। इसे डाउनलोड करने के लिए आपको थोड़ा जुगाड़ भिड़ाना पड़ेगा।

फिलहाल अभी एंड्रॉयड यूजर्स ही बीजीएमआई का लुत्फ उठा सकते हैं। अभी यह ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं हुआ है। आईफोन यूजर्स को बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया खेलने के लिए अभी कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि भारत सरकार की तरफ से BGMI को 90 दिन की टेस्टिंग के लिए अनबैन किया है। अगर बाद में एप्लीकेशन में सब कुछ ठीक पाया जाता है तो इस पर से पूरी तरह से बैन हट सकता है।  

Google Play Store से कैसे डाउनलोड करें BGMI?

गूगल प्ले स्टोर से बैटलग्राउंट्स मोबाइल इंडिया को डाउनलोड करने के लिए प्लेयर्स को सबसे पहले https://www.battlegroundsmobileindia.com/ वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

– वेबसाइट  पर पहुंचने पर आपको प्ले स्टोर के आइकन पर  ‘Get It On Google Play Store’ लिखा हुआ मिलेगा। आपको इस आइकन पर क्लिक करना होगा।

– आइकन पर क्लिक करते ही आप गूगल प्ले स्टोर पर पहुंच जाएंगे। यहां से PUBG BGMI को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा। 

Google Play Store में नहीं मिल रहा गेम

आपको बता दें कि बता दें कि खबर लिखे जाने तक डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर पर BGMI सर्च पर यह गेम नहीं मिल रहा था। हमने एक बार Battlegrounds Mobile India,भी लिखकर सर्च किया लेकिन हमें यह गेम नहीं मिला। हालांकि जब बीजीएमआई की वेबसाइट पर गए तो वहां दिए लिंक से गूगल प्ले स्टोर पर BGMI मिल गया।

बता दें कि जब से क्रॉफ्टन ने भारत में BGMI की वापसी का ऐलान किया है तब गेमर्स लगातार इसकी वेबसाइट को सर्च कर रहे हैं। गेम को लेकर जो लेटेस्ट लीक्स सामने आए उसमें दावा किया गया कि 25 मई को BGMI गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा। वहीं अब बीजीएमआई की वेबसाइट पर भी इरर आने लगा है। माना जा रहा है कि कंपनी दोनो ऐप स्टोर पर उसे उपबल्ध कराने की प्रक्रिया में जुटी होगी तभी वेबसाइट पर इरर आ रहा है। 

यह भी पढ़ें- Nothing Phone (2) के लुक्स और लॉन्चिंग डेट से उठा पर्दा, देखकर आप भी बोलेंगे- कहीं नजर न लग जाए

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/pubg-bgmi-now-available-in-google-play-store-how-to-download-battlegrounds-mobile-india-full-steps-in-hindi-2023-05-26-963713

Related Posts

Leave a Comment