pan aadhar lin online before 30 june other wise your pan Will be deactivate check ststus । 24 घंटे के अंदर कर लें ये जरूरी काम, नहीं तो निष्क्रीय हो जाएगा आपका PAN CARD

58 views

pan card, aadhar card, pan-aadhar linking, income tax department, linking, demographic mismatch- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
30 जून के बाद आप फाइन देकर भी पैन आधार को लिंक नहीं कर पाएंगे।

Pan Aadhar linking Last Date: हमारे पास की तरह के डॉक्यूमेंट्स होते हैं। इनका हम अलग अलग जगह पर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, अगर सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट की बात करें तो आधार कार्ड और पैन कार्ड ही दो ऐसे डाक्यूमेंट हैं जो लगभग हर जगह इस्तेमाल होते हैं। केंद्र सरकार ने इन दोनों ही डॉक्यूमेंट को लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया है। अगर ये दोनो डॉक्यूमेंट लिंक नहीं हैं तो आपके पास सिर्फ एक दिन का समय बचा है। अगर आप दोनों को लिंक नहीं करते तो आपका पैन कार्ड रद्द हो जाएगा। 

आपको बता दें कि आप 30 जून 2023 तक अभी 1000 रुपये फाइन देकर पैन और आधार को लिंक करा सकते हैं लेकिन कल के बाद आप चाह कर भी दोनों डॉक्यूमेंट को लिंक नहीं कर पाएंगे। आधार से लिंक न होने पर 30 जून के बाद आपका पैन कार्ड निष्क्रीय हो जाएगा। इसलिए आप एक बार जररू चेक कर लें कि आपका पैन आधार लिंक है या नहीं। 

SMS से चेक करें लिंक स्टेटस

आप SMS के माध्यम से भी इस बात को चेक कर सकते हैं कि आपका पैन कार्ड और आधार लिंक हैं या नहीं। इसके लिए आप 567678 या फिर 56161 पर मैसेज भेजकर पता लगा सकते हैं कि पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं। 

पैन आधार लिंक स्टेटस को चेक करने के लिए आपके पास एक दूसरा ऑप्शन भी है। आप इनकम टैक्स विभाग की ई-फाइलिंग पोर्टल incometax.gov.in/iec/foportal/ पर विजिट करके भी चेक कर सकते हैं।

ऑनलाइन चेक करें पैन-आधार लिंक का स्टेटस

  1. सबसे पहले आपको https://incometaxindiaefiling.gov.in/ पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करके अकाउंट को लॉगिन करना होगा। 
  3. अब आपको प्रोफाइल सेटिंग पर जाकर आधार लिंक के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा। 
  4. अब आपको पैन कार्ड पर लिखी हुई डेट ऑफ बर्थ और जेंडर की जानकारी दिखेगी। इसे आपको अपने आधार कार्ड से मैच कराना होगा। 
  5. डिटेल मैच होने के बाद आपको आधार नंबर फिल करना होगा। अब आपको लिंक नाउ के बटन पर क्लिकर ना होगा। 

यह भी पढ़ें- Amazon ने Prime Day Sale का किया ऐलान, बरसात में जमकर बरसेंगे ऑफर्स, तैयार कर लें शॉपिंग लिस्ट

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/pan-aadhar-lin-online-before-30-june-other-wise-your-pan-will-be-deactivate-check-status-2023-06-29-971217

Related Posts

Leave a Comment