ookla global mobile internet speed ranking may 2023 india ranked 56th । इंटरनेट स्पीड में भारत ने लगाई लंबी छलांग, ग्लोबल रैंकिंग में 56वें नंबर पर पहुंचा

62 views

ookla, OOkla Internet speed, OOkla Mobile internet speed Report, OOkla may report, tech news, Tech n- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
ओकला मासिक आधार पर इंटरनेट स्पीड टेस्ट की रैंकिंग जारी करती है।

Ookla Global Internet Speed Report: पिछले कुछ वर्षों में भारत ने इंटरनेट के मामले में काफी सुधार किया है। भारत में इंटरनेट की कनेक्टिविटी को सुधारा जा रहा है और इंटरनेट यूजर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इस बीच इंटरनेट के मामले में भारत तो एक और बड़ी कामयाबी मिली है। इंटरनेट स्पीड रैंकिंग के मामले में भारत अब 56वें स्थान पर पहुंच गया है। ओकला स्पीड टेस्ट ग्लोबल इंडेक्स की तरह से जारी कई गई रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। 

रिपोर्ट के अनुसार भारत में मोबाइल पर इंटरनेट की डाउनलोड रफ्तार औसतन 36.78mbps से बढ़कर 39.94 mbps हो गई है। आपको बता दें कि ओकला समय समय पर दुनिया भर के मोबाइल और फिक्सड ब्रॉडबैंड की इंटनेट स्पीड की रैंकिंग को लेकर रिपोर्ट जारी करती रहती है। मई महीने में भारत की इंटरनेट रैंकिंग में 3 पायदान का सुधार हुआ है। 

मोबाइल इंटरनेट में जरूर भारत की स्पीड तेज हुई है लेकिन फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के मामले में देश को एक पायदान का नुकसान हुआ है। फिक्सड ब्रॉड बैंड की औसत रफ्तार में भारत अब 84वें स्थान पर है। बता दें कि फिक्स्ड औसत डाउनलोड रफ्तार में भारत का मई में प्रदर्शन 52.53 एमबीपीएस था जबकि अप्रैल में औसत रफ्तार 51.12 mbps था। 

आपको बता दें कि ओकला स्पीड टेस्ट ग्लोबल इंडेक्स की मई रैंकिंग के मुताबिक मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में सबसे आगे संयुक्ट अरब अमीरात है। फिक्स्ड ब्रॉडबैंड डाउनलोड रफ्तार में सिंगापुर मई में सबसे आगे रहा। मई में मॉरिशस ने 11 स्थानों की छलांग लगाई है।

यह भी पढ़ें- JioPhone 5G का फर्स्ट लुक आया सामने, प्राइस, फीचर्स और लॉन्च डेट का हुआ खुलासा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/ookla-global-mobile-internet-speed-ranking-may-2023-india-ranked-56th-2023-06-23-969991

Related Posts

Leave a Comment