oneplus open first sale in india starts today know price specifications bank offers । OnePlus Open की पहली सेल आज से, 5000 रुपये डिस्काउंट के साथ खरीदने का शानदार मौका

55 views

Tech news, Oneplus Open Launched, Oneplus Open First sale, OnePlus Open, OnePlus Open India- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
वनप्लस आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर ग्राहकों को तगड़े ऑफर्स दे रहा है।

Oneplus open first sale in india : वनप्लस की तरफ से हाल ही में पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Oneplus Open को लॉन्च किया गया था। आज से यह स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध है। लॉन्च होने के बाद से इसे प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध था। खास बात यह है कि फर्स्ट सेल से पहले ही कंपनी ने इसका एक अपडेट भी जारी कर दिया है जिससे फ्यूजर में इसे खरीदने वाले यूजर्स को किसी भी तरह की परेशानी न हो। 

आपको बता दें कि वनप्लस ने भारत में OnePlus Open को लॉन्च किया था जबकि ग्लोबल मार्केट में Oppo Find N3 को पेश किया था। दोनों ही स्मार्टफोन एक जैसे हार्डवेयर और फीचर्स के साथ आते हैं। वनप्लस ने अपने पहले फोल्डेबल फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। 

OnePlus Open कीमत और ऑफर्स

वनप्लस ने Oneplus Open को 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था। इसकी कीमत  1,39,999 रुपये रखी गई थी। इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और रिटेल स्टोर के जरिए खरीद सकते हैं। अगर आप इस स्मार्टफोन को आप ICICI बैंक और OneCard पर 5000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। वनप्लस इस स्मार्टफोन को खरीदने पर कुछ सेलेक्टेड मॉडल पर 8000 रुपये का ट्रेड इन बोनस भी दे रही है। 

OnePlus Open के स्पेसिफिकेशन्स

Oneplus Open में कंपनी ने 6.31 इंच का 2K डिस्प्ले दिया है जिसका रेजोल्यूशन 1116×2484 है। कंपनी ने इसमें एमोलेड पैनल दिया है जिसमें 120Hz का डायनेमिक रिफ्रेश रेट मिलता है। Oneplus Open आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर रन करता है। 

वनप्लस के इस फोल्डेबल फोन में कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया है परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए इसमें 16GB LPDDR5X रैम और 512GB की इनटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4808mAh की  बैटरी दी गई है। आप इसे 67W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते हैं।  कंपनी क्लेम करती है कि इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ 42 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Xiaomi 14 सीरीज हुई लॉन्च, 50MP के 4 कैमरे से लैस है यह प्रीमियम स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/oneplus-open-first-sale-in-india-starts-today-know-price-specifications-bank-offers-2023-10-27-997347

Related Posts

Leave a Comment