oneplus fold will launch in august 2023 with these features Samsung Galaxy Z Fold vs Oneplus fold । Oneplus Foldable Phone इस महीने होगा लॉन्च, Samsung Galaxy Z Fold को मिलेगी टक्कर

78 views

 Oneplus foldable phone, Oneplus foldable phone launch date, oneplus upcomimng Phones- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
वनप्लस फोल्ड मार्केट में सीधे सैमसंग गैलेक्सी जी फोल्ड को टक्कर देगा।

Oneplus foldable phone launch date in India इस साल फोल्डेबल स्मार्टफोन का चलन जमकर बढ़ा हुआ है। हर कंपनी अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करना चाह रही है। अब चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस बहुत जल्द अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन को बाजार में पेश कर सकती है। वन प्लस की तरफ से इस साल की शुरुआत में फोल्डेबल स्मार्टफोन का टीजर पेश किया गया था। वनप्लस अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च करेगी और लॉन्च के साथ ही यह स्मार्टफोन भारत में भी दस्तक देगा। 

वनप्लस के फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। टिपस्टर मैक्स जाम्बोर और योगेश बराड़ ने वनप्लस फोल्डेबल फोन पर बड़ी जानकारी दी है। टिपस्टर के मुताबिक वनप्लस अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए अगस्त में लॉन्च इवेंट रखेगी। इससे पहले वनप्लस के सीईओ Pete Lau ने फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कहा था कि इसे अगस्त तक लॉन्च किया जा सकता है। 

सैमसंग इवेंट के बाद होगा लॉन्च

आपको बता दें कि सैमसंग जुलाई के महीने में अपना गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजिट कर रहा है। सैमसंग इस इवेंट में Samsung Galaxy Z Fold और Flip 5 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। ऐसे में वनप्लस सैमसंग को कड़ी टक्कर देने की प्लानिंग कर रहा है। सैमसंग इवेंट के बाद वनप्लस अगस्त में जल्द ही फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। 

Oneplus foldable phone के फीचर्स

  1. वनप्लस फोर्डेबल स्मार्टफोन में यूजर्स को 8 इंच की बड़ी इनर डिस्प्ले मिल सकती है। 
  2. अगर इसके सेकंडरी डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.5 इंच का हो सकता है। 
  3. Oneplus foldable के इनर और आउटर डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएंगे। 
  4. Oneplus foldable में ग्राहकों को Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर मिलेगा।
  5. यह फोल्डेबल स्मार्टफोन 16GB रैम और 512 GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। 
  6. OnePlus फोल्डेबल फोन Android 13 पर बेस्ड होगा जिसमें Oxygen OS 13.1 रन करेगा।
  7. OnePlus फोल्डेबल फोन में प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा।
  8. इसमें 48MP का अल्ट्रावाइड और 32MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलेगा।
  9. Oneplus foldable फोन के फ्रंट में 32 MP का कैमरा होगा। 
  10. इसमें 4800mAh की बैटरी मिलेगी जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। 

यह भी पढ़ें- 2500 रुपये में मिल रहा है सैमसंग का 75 हजार वाला प्रीमियम फोन, यह कंपनी दे रही 35 हजार का फ्लैट डिस्काउंट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/oneplus-fold-will-launch-in-august-2023-with-these-features-samsung-galaxy-z-fold-vs-oneplus-fold-2023-06-12-967449

Related Posts

Leave a Comment