New CB11 Bropods Ear Buds Bringing Style, Comfort and Great Sound Experience| स्टाइल, कम्फर्टेबल और बेहतरीन साउंड का शानदार अनुभव प्रदान करेंगे नए सीबी 11 ब्रोपोड्स ईयर बड्स

162 views

ईयर बड्स - India TV Hindi

Image Source : FILE
ईयर बड्स

स्टाइल, कम्फर्टेबल और बेहतरीन साउंड का शानदार अनुभव प्रदान करेंगे नए सीबी 11 ब्रोपोड्स ईयर बड्स 

भारत में तेजी से बढ़ता कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सेलेकोर ने अपने नए ऑडियो गैजेट, सीबी11ब्रोपोड्स ट्रूली वायरलेस ईयर बड्स को लॉन्च किया है। ये ईयरबड बेहतरीन साउंड देने के साथ ही लुक्स में भी शानदार हैं और इनका डिजाइन भी खास है। एक शानदार ईयरबड्स के तौर पर सीबी 11ब्रोपोड्स सीबी, ऑडियो क्वालिटी के साथ म्यूजिक पसंद करने वाले और टेक्नोलॉजी पसंद करने वाले यूजर्स को अपना मनपसंद संगीत सुनने का बेमिसाल अनुभव प्रदान करते हैं।

मिलते हैं ये सारे फीचर्स

सीबी11 ब्रोपोड्स इनोवेशन और डिजाइन का परिणाम हैं। सीबी11 ब्रोपोड्स के मुख्य फीचर्स में से एक उनकी बेहतर नॉयस कैंसेलेशन तकनीक है जो आपको गैरजरूरी बैकग्राउंड शोर को रोकने और हर नोट, हर बीट को अत्यधिक सटीकता के साथ अनुभव करने की सुविधा देती है। चाहे आप सफर कर रहे हों, वर्कआउट कर रहे हों, या बस अपनी पसंदीदा धुनों का आनंद ले रहे हों, हमारी ब्लूटूथ वी5.1 तकनीक बिना किसी रूकावट की सीमलेस कनेक्टिविटी सुनिश्चित करती है।

गूगल असिस्टेंट के साथ कम्पेटेबल

सीबी11 ब्रोपोड्स ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स सिरी और गूगल असिस्टेंट जैसे लोकप्रिय वॉयस असिस्टेंट के साथ कम्पेटेबल हैं, जो यूजर्स को वॉयस कमांड का उपयोग करके आसानी से मनपसंद जानकारी तक पहुंचने या अपने ऑडियो अनुभव को कंट्रोल करने में सक्षम बनाता है। सीबी11 ब्रोपोड्स को बेहद अफोर्डेबल 1299/- रुपये की कीमत पर, पेश किया गया है जो कि सभी की पॉकेट के लिए आसान है। वे सेलकोर वेबसाइट पर स्टाइलिश व्हाइट, ब्लू और ग्रे कलर में उपलब्ध हैं। जल्द ही इन्हें अमेजन और फ्लिपकार्ट आदि प्रमुख मार्केट प्लेसेज पर भी लॉन्च किया जाएगा।

बेहतरीन वायरलेस कनेक्शन 

नई और इनोवेटिव इंस्टेंट वेक और पेयर तकनीक से लैस, सीबी11ब्रोपोड्स एक स्टेबल और बेहतरीन वायरलेस कनेक्शन सुनिश्चित करता है, जिससे यूजर्स बिना किसी रुकावट के अपने पसंदीदा म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। 45 घंटे तक के प्लेबैक समय और 120 घंटे के स्टैंडबाय के साथ, ये ईयरबड म्यूजिक को लंबे समय तक चालू रखते हैं, जिससे वे लंबे समय तक लिसनिंग सेशंस या लंबे सफर के लिए भी बेहतरीन साथी बन जाते हैं। सीबी11 ब्रोपोड्स ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स असाधारण साउंड क्वालिटी और बेहतरीन यूजर अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।” सेलकोर सीबी11 ब्रोपोड्स एडवांस्ड फीचर्स के साथ आते हैं जो उन्हें बाकी बाज़ार में अलग बनाते हैं। बिल्ट-इन माइक्रोफ़ोन सुविधाजनक हैंड्स-फ्री कॉलिंग को सक्षम बनाता है, जिससे यूजर्स सफर के दौरान भी कनेक्टेड रह सकते हैं। आसान टच कंट्रोल सुविधा केवल एक टैप या स्वाइप से म्यूजिक प्लेबैक और कॉल मैनेजमेंट पर आसान कंट्रोल सुनिश्चित करती है।

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/new-cb11-bropods-ear-buds-bringing-style-comfort-and-great-sound-experience-2023-07-11-973769

Related Posts

Leave a Comment