national technology day 2023 date history importance and theme everything you should to know । National Technology Day 2023: आज है 25वां नेशनल टेक्नोलॉजी डे, जानें इस बार की थीम और इंपॉर्टेंस

128 views

 National Technology Day, National Technology Day 2023, National Technology Day history- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर आज देश के अलग अलग हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

National Technology Day 2023: किसी भी देश की तरक्की में टेक्नोलॉजी का बहुत बड़ा योगदान होता है। भारत ने पिछली कुछ सालों में टेक्नोलॉजी में तेजी से तरक्की की है। आज इसी के दम पर भारत उन देशों की लिस्ट में शामिल है जो तेजी से विकसित हो रहे हैं। आज पूरा देश 25वां टेक्नोलॉजी दिवस मना रहा है। इस मौके पर अलग अलग सरकारी संस्थाओं समेत स्कूल कॉलेज में भी प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं। 

नेशनल टेक्नोलॉजी डे मानाने का एक बड़ा उद्देश्य देश के विकास में इंजीनियर्स और वैज्ञानिकों के काम की प्रशंसा करना है। इस मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रगति मैदान पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी करेंगे। 

नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर हर साल एक नई थीम रखी जाती है। इस बार की थीम स्कूल टू स्टार्टअप्स-इग्नाइटिंग यंग माइंड्स टू इनोवेट’ (School to Startups Igniting Young Minds to Innovate)  है। पीएम मोदी आज टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करीब 5800 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की घोषणा के करेंगे।

1998 में भारत को मिली थी बड़ी सफलता

आपको बता दें कि नेशनल टेक्नोलॉजी डे में देश के दो लोगों का नाम सबसे प्रमुख रूप से लिया जाता है। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का नाम जरूर लिया जाता है। दरअसल भारत ने 1998 के पोखरण न्यूक्लियर टेस्ट में बड़ी सफलता पाई थी और इस पूरे मिशन को लीड कर रहे थे एपीजे अब्दुल कलाम। 

यह भी पढ़ें- Google Pixel Fold: गूगल ने अपना पहला फोल्डेबल फोन किया लॉन्च, मिलेंगे 5 कैमरे, जानें कीमत और फीचर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/national-technology-day-2023-date-history-importance-and-theme-everything-you-should-to-know-2023-05-11-960165

Related Posts

Leave a Comment