Meta launches Threads in 100 countries know how to download and how to Open Account in Threads App । Meta ने भारत में लॉन्च किया Threads ऐप, इस तरह से स्मार्टफोन में कर पाएंगे डाउनलोड

80 views

Threads, Twitter vs Meta, elon musk vs Mark Zuckerberg, Threads launched, how to download Threads,- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
यूजर्स को थ्रेड्स को इंस्टाग्राम से डायरेक्ट लॉगिन कर सकते हैं।

How to open account in threads: लंबे इंतजार के बाद मेटा की तरफ से थ्रेड्स ऐप को लॉन्च कर दिया गया है। Mate ने Threads को 100 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया है। भारत में भी थ्रेड्स को लॉन्च कर दिया गया है। एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही तरह से यूजर्स अपने स्मार्टफोन में अब इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। मेटा के थ्रेड्स ऐप से माइक्रोब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। मेटा की तरफ से Threads को स्टैंडअलोन फॉर्मेट में लॉन्च किया गया है लेकिन आप इसे इंस्टाग्राम से भी लॉगिन कर सकते हैं। 

Thredas के लॉन्च की जानकारी देते हुए मार्क जुकरबर्ग ने फायर इमोजी के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया और लिखा Lets Do This. आप लोगों का थ्रेड्स में स्वागत है। थ्रेड्स को लेकर एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले टाइम में थ्रेड्स काफी पॉपुलर होने वाला है क्योंकि यह इंस्टाग्राम से जुड़ा हुआ है इसलिए इसमें यूजर्स की संख्या अचानकर से बढ़ सकती है। 

एक्सपर्ट की मानें तो पिछले कुछ महीनों में ट्विटर में जो कुछ भी बदलाए आए उससे यूजर्स काफी परेशान हैं और ऐसे में उनका इंट्रेस्ट मेटा के थ्रेड्स की तरफ बढ़ सकता है। मेटा थ्रेड्स एडवरटाइजिंग के लिए भी बेस्ट हो सकता है ऐसे में आने वाले समय में ट्विटर से एडवरटाइडजमेंट्स के राइट्स भी जा सकते हैं। 

Meta Threads को ऐसे करें डाउनलोड

  1. मेटा थ्रेड्स को स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। 
  2. अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपको App Store में जाना होगा। 
  3. ऐप स्टोर में जाने के बाद आपको थ्रेड्स ऐप सर्च करके डाउनलोड करना होगा। 
  4. ऐप इंस्टाल होने के बाद उसे खोलें और इंस्टाग्राम की मदद से लॉगिन कर पाएं। 
  5. लॉगिन करने के बाद आप डायरेक्ट इंस्टाग्राम वाली प्रोफाइल को इसमें सेट कर सकते हैं। 
  6. आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को भी थ्रेड्स में फॉलो कर सकते हैं। 
  7. सेटअप पूरा होने के बाद आप यहां भी ट्विटर की ही तरह आसानी से ट्वीट कर पाएंगे।
  8. अगर आप डेस्कटॉप यूजर हैं तो आप  Threads.net  पर जाकर इसका डेस्कटॉप फॉर्मेट भी एक्सेस कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- OnePlus Nord 3 और Nord CE 3 की भारत में हुई एंट्री, जानें खरीदने में कितनी ढीली होगी जेब, क्या मिलेंग फीचर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/mark-zuckerberg-launches-threads-in-100-countries-know-how-to-download-in-android-and-ios-2023-07-06-972581

Related Posts

Leave a Comment