meta is working on an edit button for threads like X know all details in hindi । Threads यूजर्स के लिए आने वाला नया फीचर, X में इसके लिए करना पड़ता है पेमेंट

78 views

Threads, Tech news, threads edit post feature, threads edit feature, threads new feature- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
लीक्स की मानें तो थ्रेड्स यूजर्स के लिए यह फीचर पूरी तरह से फ्री होगा।

Threads New Edit Feature: ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा ने जुलाई महीने थ्रेड्स नाम से माइक्रोब्लागिंग प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद से थ्रेड्स में कंपनी लगातार नए नए अपडेट्स ला रही है ताकि यूजर्स को बेहतर सोशल मीडिया एक्सपीरियंस उपलब्ध कराया जा सके। अब थ्रेड्स पर कंपनी एक नया फीचर जोड़ने जा रही है। एक्स की ही तरह यूजर्स को अब थ्रेड्स पर पोस्ट एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा। 

अगर आप थ्रेड्स का इस्तेमाल करते हैं तो जल्द ही आपको इस पर शेयर की गई पोस्ट को एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा। आप 5 मिनट तक पोस्ट को एडिट कर सकते हैं। हालांक इस फीचर पर अभी टेस्टिंग चल रही है लेकिन माना जा रहा है कंपनी जल्द ही इसे रोलआउट करेगी। फिलहाल अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि इस टाइम लिमिट को बढ़ाया जाएगा या नहीं। 

यहां यूजर्स को यह ध्यान रखना होगा कि वह शेयर किए गए पोस्ट को सिर्फ एक बार ही एडिट कर पाएंगे। अगर पोस्ट में  दोबारा कोई गलती होती है तो उसमें सुधार नहीं किया जा सकेगा। पोस्ट एडिट करने के बाद यूजर्स को हिस्ट्री चेक करने का भी ऑप्शन दिया जाएगा। 

X पर एक घंटे तक कर सकते हैं एडिट

आपको बता दें कि एक्स अपने यूजर्स को एक घंटे तक पोस्ट को एडिट करने का ऑप्शन देता है। हालांकि यह फीचर सिर्फ प्रीमिमय मेंबर्स के लिए है। एक्स पर पहले ये लिमिट सिर्फ 30 मिनट की थी लेकिन बाद में इसे एक घंटा कर दिया गया। अग आप एक्स यूजर्स हैं तो 900 रुपये मंथली पेमेंट करके इसका फायदा ले सकते हैं। 

आपको बदा दें कि लॉन्च के बाद थ्रेड्स जमकर पॉलुलर हुआ था। लॉन्च के कुछ घंटे में ही थ्रेड्स यूजर्स की संख्या मिलियन्स के पार पहुंच गई थी। हालांकि अब इसकी पॉपुलर्टी काफी घट चुकी है और कंपनी अपना यूजर बेस बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। हाल ही कंपनी ने कुछ देशों में सर्च विद कीवर्ज फीचर को रिलीज किया है।  

यह भी पढ़ें- Facebook में आया नया फीचर, यूजर्स एक अकाउंट में ही बना सकेंगे अलग-अलग 4 प्रोफाइल

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/meta-is-working-on-an-edit-button-for-threads-like-x-know-all-details-in-hindi-2023-09-25-990492

Related Posts

Leave a Comment