iqoo will launch iqoo z8 in india august 31check camera Battery specifications । iQOO Z8 दो दिन बाद बाजार में मचाएगा खलबली, दमदार फीचर से लैस होने वाला है स्मार्टफोन

58 views

iQOO, iQOO Z8, iQOO Z8x, iQOO Z8 Launch Date, iQOO Z8 Release Date, iQOO Z8 specifications- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
आईक्यू के इस स्मार्टफोन को कंपनी कई कलर वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है।

Upcoming Smartphones: पिछले दो तीन महीने में टेक कंपनियों ने कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें से कुछ मिड रेंज स्मार्टफोन थे तो कुछ फ्लैगशिप और कुछ प्रीमियम स्मार्टफोन थे। इस महीने की आखिरी तारीख यानी 31 अगस्त को एक और धमाकेदार स्मार्टफोन एंट्री करने वाला है। जी हां स्मार्टफोन मेकर कंपनी iQOO 31 अगस्त को  iqoo z8 लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में ग्राहकों दमदार प्रोसेसर और गजब के कैमरा फीचर्स मिलने वाले हैं। 

लॉन्च इवेंट से पहले ही iQOO Z8 के कई सारे फीचर्स का खुलासा हो चुका है। कंपनी ने हाल ही में वीबो पोस्ट के जरिए iQOO Z8 इस स्मार्टफोन के डिजाइन और कलर वेरिएंट की जानकारी दी है। अगर आप फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पसंद है तो यह स्मार्टफोन को खूब पसंद आने वाला है। 

iQOO Z8 में बेहतर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए कंपनी 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। प्राइमरी कैमरा इमेज स्टेबिलाइजेशन मे ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलिजेशन दिया है। इसके कैमरे से 2x पोर्ट्रेट शॉट्स भी कैप्चर किए जा सकते हैं। आईक्यू ने इसमें रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। iQOO Z8 को कंपनी मून पोर्सिलेन व्हाइट, होशिनो ब्लू और याओये कलर वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। 

iQOO Z8 specifications

  1. iQOO Z8 में 6.64-इंच FHD+ LCD पैनल दिया जा सकता है। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिलेगा। 
  2. स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए कंपनी इसमें MediaTek Dimensity 800 प्रोसेसर दे सकती है।
  3. iQOO Z8 में यूजर्स को 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसमें 120W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। 
  4. स्टोरेज के लिए आपको इस स्मार्टफोन में 512 GB की कैपेसिटी और 12GB तक की रैम मिलेगी। 
  5. आउट ऑफ द बॉक्स ये स्मार्टफोन प्रीलोडेड एंड्रॉयड 13 पर रन करेगा। 
  6. iQOO Z8 में ग्राहकों को 64 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल कैमरे के साथ डुअल कैमरा सेट्अप मिलेगा। 
  7. सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट भी मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- Reliance AGM 2023 Today: जियो यूजर्स के लिए मुकेश अंबानी कर सकते हैं 3 बड़े ऐलान, लॉन्च हो सकते हैं 5G डाटा प्लान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/iqoo-will-launch-iqoo-z8-in-india-august-31check-camera-battery-specifications-2023-08-28-984506

Related Posts

Leave a Comment