iphone14 Price Cut latest news iphone 14 just rs 19900 only flipkart campus sale offers । दोबारा नहीं मिलेगा एंड्रॉयड की कीमत पर iPhone 14 लेने का मौका, बच सकते हैं 40 हजार से ज्यादा रुपये!

64 views

Iphone at cheap price, sabse sasta iphone, iphone 14 offer, iPhone 14, iPhone 14 rumors, iPhone 14 f- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
आईफोन के नए मॉडल से पहले इस डिवाइस पर बंपर छूट मिल रही है।

Flipkart campus deal Offer: आईफोन लेना हर किसी का ख्वाब होतो है। कई लोग तो तरह तरह के जुगाड़ भी करते हैं इसे लेने के लिए । एप्पल आईफोन इतना महंगा होता है कि हर कोई इसे नहीं खरीद पाता, लेकिन अब आप आसानी से इसे एंड्रायड की कीमत पर खरीद सकते हैं। आपके पास आईफोन 14 को सिर्फ 30 रुपये के दाम पर खरीदने का मौका है।  

आपको बता दें कि एप्पल इस साल सितंबर महीने में आईफोन 15 को लॉन्च कर सकता है। आईफोन के नए मॉडल के आने से पहले ही पुराने मॉडल आईफोन 12 सीरीज, आईफोन 13 सीरीज और आईफोन 14 सीरीज के दाम में भारी भरकम डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट अपने यूजर्स के लिए कैंपस डील लेकर आयी है। इसमें यूजर्स को आईफोन 14 में भारी भरकम डिस्काउंट दिया जाएगा। 

iPhone 14 पर ये है डिस्काउंट ऑफर

अगर आपको आईफोन खरीदना है तो आप फ्लिपकार्ट की कैंपस डील में आईफोन 14 पर अच्छा खासा डिस्काउंट पा सकते हैं। फ्लिपकार्ट में इस समय iPhone 14 आपको 66,999 रुपये में मिल जाएगा, जबकि इसकी कीमत 79,900 रुपये हैं। अभी आपको इसमें सीधे 16 प्रतिशत का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। हम यहां पर 128GB रेड कलर वेरिएंट के ऑफर आपको बता रहे हैं। 

अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको डायरेक्ट 4000 रुपये का इस्टैंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। अगर आप इसे इसी बैंक के डेबिट कार्ड से ईएमआई पर खरीदते हैं तो भी आपको 4000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर के बाद आप iPhone 14 को 16,901 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। 

iPhone 14 के फीचर्स 

  1. iPhone 14 में यूजर्स को 6.1 इंच की सुपर रेटिना डिस्प्ले मिलती है। 
  2. डिस्प्ले की ब्राइटनेस को 1200 नाइट ब्राइटनेस तक बढ़ाया जा सकता है। 
  3. सिक्योरिटी के लिए एप्पल का यह स्मार्टफोन फेस आईडी सेंसर के साथ आता है। 
  4. iPhone 14 में  A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। 
  5. iPhone 14 में स्टोरेज के तीन ऑप्शन मिलते हैं जिसमें 128GB, 256GB, 512GB शामिल हैं। 
  6. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें दोनों ही कैमरे 12-12MP लेंस के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ें- Vivo Y36 भारत में हुआ लॉन्च, 16GB रैम और फास्ट चार्जिंग का है सपोर्ट, इतनी है कीमत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/iphone14-price-cut-latest-news-fans-goes-crazy-for-shopping-iphone-14-just-rs-19901-check-flipkart-campus-sale-offers-2023-06-23-969933

Related Posts

Leave a Comment