iPhone 14 mega discount offer on flipkart before iphone 15 launch check massive deal । iPhone 14 में मिल रहा है 15 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट, आईफोन 15 का दिखने लगा असर

47 views

apple iPhone 14, apple iphone 14 price, iphone 14 discount, iphone 14 discount price, iphone 14 disc- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
आईफोन 15 के आने से पहले आईफोन 14 सीरीज में इस समय धमाकेदार डील ऑफर की जा रही है।

iphone 14 discount offer: अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है। एप्पल आईफोन 15 को अगले महीने लॉन्च कर सकता है और अब अपकमिंग सीरीज का असर एप्पल आईफोन के पुराने मॉडल्स पर दिखने लगा है। आईफोन 15 आने से पहले आईफोन 13 और आईफोन 14 के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आईफोन 13 और आईफोन 14 पर भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप यहां से सस्ते दाम में आईफोन का लेटेस्ट मॉडल खरीद सकते हैं। 

आईफोन 14 इस समय मार्केट में एप्पल का लेटेस्ट मॉडल है लेकिन अब जब नेक्स्ट सीरीज को लॉन्च होने में बेहद कम समय बचा है तो इसमें डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप ऐसे लोगों में शामिल हैं जो आईफोन के सस्ते होने का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए अब इसे परचेज करने का बेस्ट टाइम है। आइए आपको बताते हैं iPhone 14 पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में…

iPhone 14 पर डिस्काउंट ऑफर

फ्लिपकार्ट में इस समय iPhone 14 पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आईफोन 14 फ्लिपकार्ट में 79,900 रुपये में लिस्ट है लेकिन इस पर आपको अभी 14 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट ऑफर के साथ आपको यह फोन सिर्फ 67,999 रुपये में मिल जाएगा। 

अगर आप इसे खरीदने के लिए एक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा जिससे आपको 4000 रुपये का अतिरिक्त फायदा भी मिल जाएगा। इस तरह से आप आईफोन 14 को करीब 16 रुपये सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आपका बजट कम है तो आपको इसे 4,211 रुपये की मंथली ईएमआई पर खरीदने का भी ऑप्शन मिलता है। 

आपको आईफोन 14 खरीदने पर फ्लिपकार्ट में एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इस ऑफर में आप अपने पुराने स्मार्टफोन को करीब 33,000 रुपये तक में बेच सकते हैं। हालांकि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाली वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। 

iPhone 14 के स्पेसिफिकेशन और कैमरा

  1. iPhone 14 में आपको एक 6.1 इंच की शॉर्प डिस्प्ले दी गई है।
  2. स्क्रीन में आपको रेजॉल्यूशन 2532 x1170 मिलता है।
  3. आईफोन 14 की डिस्प्ले रेटीना XDR डिस्प्ले के साथ आता है। 
  4. फोन का पीक ब्राइटनेस 1200 nits है। 
  5. फोन में आईओएस 16 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट दिया गया है। 
  6. iPhone 14 में A15 Bionic चिपसेट दिया गया है। 
  7. iPhone 14 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे मिलते हैं। 
  8. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Jio का बड़ा धमाका, 2 सस्ते प्लान्स में मिलते हैं बड़े ऑफर, 336 दिन तक डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/iphone-14-mega-discount-offer-on-flipkart-before-iphone-15-launch-check-massive-deal-2023-08-21-982740

Related Posts

Leave a Comment