Instagram users will now be able to add songs to photo carousel new feature will be rolled out soon । इंस्टाग्राम यूजर्स फोटो कैरोसेल में अब ऐड कर पाएंगे सॉन्ग, जल्द रोलआउट होगा नया फीचर

93 views

Meta, Instagram, Facebook, Tech News, Tech News in Hindi, Instagram New Features- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए अपडेट्स लाता रहता है।

Instagram New Features: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम बहुत जल्द अपने यूजर्स के लिए एक गजब का फीचर्स लाने वाला है। इंस्टाग्राम एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसमें यूजर्स फोटो केरोसेल में अपने मुताबिक सॉन्ग जोड़ सकेंगे। मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग के मुताबिक प्लेटफॉर्म का यह अपकमिंग फीचर कुछ देशों में पहले से यूजर्स को मिल चुका है। 

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम एक पॉपुलर फोटो और शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म है। इसमें यूजर्स को पहले से ही फोटो में सॉन्ग ऐड करने का फीचर मिलता है अब यूजर्स अपने पसंदीदा गीतों को फोटो केरोसेल में जोड़ सकेंगे। अपने फोटो कैरोसेल में गाने ऐड करके सोशल मीडिया पोस्ट को और अधिक आकर्षक बना सकेंगे।

इंस्टाग्राम नोट्स में जोड़ सकेंगे म्यूजिक

इतना ही नहीं यूजर्स को एक और फीचर भी मिल सकता है। मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि इंस्टाग्राम एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिससे नोट्स में भी म्यूजिक को जोड़ा जा सकता है। 

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम के करोड़ो यूजर्स हैं। इस पर लोग फोटो पोस्ट करने के साथ साथ रील्स भी बनाते हैं। प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए समय समय पर नए नए अपडेट्स लाता रहता है। हाल ही में कंपनी की तरफ से रील्स इनसाइट्स पेज को अपडेट किया गया था जिससे यूजर्स अपने वीडियो की परफॉर्मेंस और रीच को देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- जियो यूजर्स की बल्ले-बल्ले! सिर्फ 152 रुपये में करें 28 दिन तक Unlimited Calling, साथ में डेटा भी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/instagram-users-will-now-be-able-to-add-songs-to-photo-carousel-new-feature-will-be-rolled-out-soon-2023-04-30-957714

Related Posts

Leave a Comment