indians ordered mangoes worth rs 25 crore in april alphonso mangoes on the topped grocery delivery app zepto shared data । फलों के राजा आम ने तोड़े रिकार्ड, फूड डिलीवरी ऐप पर मिले 25 करोड़ के ऑर्डर

198 views

zepto, zepto mango, zepto mango data, 25 crore mango, Zepto mango online delivery, Mango home delive- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
लोग समय बचाने के लिए अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में आम की खरीदारी कर रहे हैं।

Zepto mango online shopping: गर्मी का मौसम चल रहा है और इस मौसम में एक फल हर किसी की पसंद होता है। आप समझ गए होंगे कि हम फलों के राजा आम की बात कर रहे हैं। आम खाना हर किसी को पसंद होता है लेकिन इस बार लोग आम को लेकर एक अलग तरह का हू जुनून दिखा रहे हैं। ऑफलाइन ही नहीं लोग ऑनलाइन भी आम की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। आम की चाहत लोगों में कितनी है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि फेमस ग्रॉसरी और फूड डिलीवरी ऐप Zepto में अप्रैल के महीने में लोगों ने 25 करोड़ के ऑम ऑर्डर किए हैं। 

तेज गर्मी पड़ने और समय की कमी होने की वजह से लोग अब आम की खरीदारी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं। आम के दीवानों ने अप्रैल में करोड़ों के ऑर्डर डे डाले। जेप्टो की तरफ से शेयर किए गए डेटा से पता चलता है कि कंपनी को आम के लिए हर दिन 60 लाख रुपये के आम के ऑर्डर मिलते थे। इतना ही नहीं अभी भी ऐप पर आम की बिक्री तेजी से जारी है। 

कच्चे आम की भी खूब खरीदारी

ऐप पर सिर्फ पके ही नहीं कच्चे आम की भी जमकर खरीदारी हो रही है। जेप्टो ने बताया कि बताया कि अप्रैल में करीब 25 लाख रुपये के कच्चे आम भी ऑनलाइन खरीदे गए। गर्मी के सीजन में लोग कच्चे आम का अचार भी रखते हैं इसी वजह से लोग ऑनलाइन इसकी खरीदारी कर रहे हैं। जेप्टो में लगातार आम की डिमांड बढ़ रही है।

अल्फांसो के लए यहां से मिले सबसे ज्यादा ऑर्डर

अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा जिस आम को ऑर्डर मिला वह है अल्फांसो आम। अल्फांसो आम रत्नागिरी में ज्यादा पाया जाता है और इसका ऑर्डर दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर से सबसे ज्यादा मिला। जेप्टो पर आम की कुल बिक्री में अल्फांसो आम की हिस्सेदारी करीब 30 फीसदी रही। 

यह भी पढ़ें- Infinix Note 30i हुआ लॉन्च, JBL स्पीकर वाले इस स्मार्टफोन में मिलेगी 16GB रैम, जानें फीचर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/indians-ordered-mangoes-worth-rs-25-crore-in-april-alphonso-mangoes-on-the-topped-grocery-delivery-app-zepto-shared-data-2023-05-18-961896

Related Posts

Leave a Comment