How to stop others from adding you to WhatsApp groups | WhatsApp Groups में नहीं होना चाहते हैं एड, तो यह है आपके लिए टिप्स

211 views

 how to stop someone from adding you on WhatsApp group- India TV Hindi

Image Source : CANVA
अंजान व्हाट्सऐप ग्रुप में एड होने से कैसे बचें?

WhatsApp Groups : आज के समय में व्हाट्सऐप लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। व्हाट्सऐप की मदद से कॉल से लेकर मैसेज लोगों तक पहुंचाया जाता है। लेकिन कई बार यह हमारे लिए परेशानी का भी कारण बन सकता है। खासतौर पर जब कोई बिना वजह हमें किसी अनचाहे ग्रुप में एड कर दे, तो दिनभर मैसेज के टोन से परेशान हो जाते हैं। ऐसे में कामकाज भी प्रभावित होता है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपको इन बिना वजह से ग्रुप्स में एड न किया जाए, तो आप इसके लिए कुछ आसान से ट्रिक्स फॉलो कर सकते हैं। इन ट्रिक्स से आपको कोई आपके परमिशन के वगैर व्हाट्सऐप ग्रुप में एड नहीं कर सकता है। आइए जानते हैं WhatsApp Groups में बिना वजह एड होने से कैसे बचें?

एंड्रॉयड फोन वालों के लिए ट्रिक

अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं और बिना वजह किसी भी अंजान ग्रुप में एड नहीं होना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपनी WhatsApp सेटिंग में कुछ जरूरी बदलाव करने की जरूरत है। इसके लिए आप इन आसान से टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स –

1. बिना वजह के व्हाट्सऐप ग्रुप में एड होने से बचने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल का व्हाट्सऐप ओपन करें। 


2. जब आप व्हाट्सएप खोलते हैं, तो आपको राइड साइड तीन-डॉट का आइकन दिखाई देता है।

3. अब इस आइकन पर टैप करें और सेटिंग में जाएं। 

4. सेटिंग में जाने के बाद आप अकाउंट पर क्लिक करें और प्राइवेसी पर क्लिक करें। 

5. जब आप प्राइवेसी सेटिंग पर क्लिक करते हैं, तो आपको  Everyone, My contacts, My contacts expert” का ऑप्शन नजर आएगा। अब आप इन ऑप्शन पर अपने इच्छानुसार क्लिक कर दें। 

6. ध्यान रखें कि जब आप Everyone पर क्लिक करेंगे, तो आपको कोई भी व्यक्ति ग्रुप में एड कर सकता है। वहीं, My contacts पर क्लिक करने पर आपको आपके फोन में सेव हुए नंबर वाले लोग ही ग्रुप में एड कर सकते हैं। वहीं, My contacts expert पर क्लिक करने पर आपको द्वारा सेलेक्ट किए गए चुनिंदा लोग ही आपको ग्रुप में एड कर सकते हैं। ऐसे में आप अपने अनुसार इन विकल्प को चुन सकते हैं। 

आईफोन यूजर्स के लिए ट्रिक

अगर आप आईफोन यूज करते हैं, तो भी आप अंजाने ग्रुप्स में एड होने से बच सकते हैं। इसके लिए आप इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करें

1. अगर आप आईफोन इस्तेमाल करते हैं, तो सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सऐप ओपन कर लें।

2. जब आप व्हाट्सऐप ओपन करेंगे, तो आपको नीचे के हिस्से में सेटिंग का विकल्प नजर आएगा। 

3. अब इस सेटिंग के विकल्प पर क्लिक करें, फिर अकाउंट को ओपन करें। 

4. जब आपका अकाउंट ओपन हो जाए, तो आप प्राइवेसी पर क्लिक करें। 

5. प्राइवेसी पर क्लिक करने पर आपको  Everyone, My contacts, My contacts expert ऑप्शन नजर आएंगे। आप इन ऑप्शन पर अपने अनुसार क्लिक कर सकते हैं। 

https://www.indiatv.in/tech/tips-and-tricks/how-to-stop-others-from-adding-you-to-whatsapp-groups-2023-03-24-944920

Related Posts

Leave a Comment