How to follow India TV WhatsApp Channel Check out these steps in Hindi । India TV WhatsApp चैनल को करना चाहते हैं फॉलो तो अपनाएं ये आसान तरीका

95 views

WhatsApp, channel feature, india tv, indiatv Whatsapp Channel breaking news, exclusive stories- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
आप वॉट्सऐप चैनल के थ्रू अपने फेवरेट संस्थान या फिर फेमस पर्सनैलिटी को फॉलो करके उसकी एक्टिविटी के बारे में अपडेट ले सकते हैं।

वॉट्सऐप मैसेजिंग, चैटिंग और वीडियो कॉलिंग का सबसे बड़ा जरिया बन चुका है। आज लाखो करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। वॉट्सऐप चैनल का चैनल फीचर यूजर्स को अपने पसंदीदा लोगों के साथ साथ अपने फेवरेट ऑर्गेनाइजेशन से जुड़कर का आसान मौका देता है। इसमें यूजर्स और ऑर्गेनाइजेशन अपना खुद का चैनल क्रिएट करके अपने फॉलोअर्स को लेटेस्ट अपडेट दे सकते हैं। वॉट्सऐप चैनल एक ऐसा फीचर है जिसमें दो लोग बिना नंबर बताए एक दूसरे के साथ कनेक्ट हो सकते हैं। 

जब से वॉट्सऐप चैनल रोलआउट किया है तब से अलग अलग ऑर्गेनाइजेशन, मीडिया प्लेटफॉर्म और सेलिब्रिटी इस फीचर से जुड़ चुके हैं। देश का पॉपुलर मीडिया चैनल इंडिया टीवी भी वॉट्सऐप चैनल से जुड़ चुका है। आप देश दुनिया की अलग अलग खबरों की अपडेट जानने के लिए India TV WhatsApp Channel से जुड़ सकते हैं। 

  • किसी भी वॉट्सऐप चैनल से जुड़ना बेहद आसान है। आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से इंडिया टीवी के वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करके राजनीति, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, बिजनेस, टेक की खबरों का अपडेट पा सकते हैं।
  • इंडिया टीवी वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करने के लिए सबसे पहले आपको अपने वॉट्सऐप पर जाना होगा।
  • अब आपको वॉट्सऐप अपडेट्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

WhatsApp, channel feature, india tv, indiatv Whatsapp Channel breaking news, exclusive stories

Image Source : फाइल फोटो

आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके इंडिया टीवी के वॉट्सऐप चैनल को फॉलो कर सकते हैं।

  • अब आपको यहा लेटेस्ट अपडेट्स दिखाई देगें। आपको स्क्रॉल करके सबसे नीचे की तरफ आना होगा। 
  • यहां आपको चैनल का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर आपको क्लिक करना होगा। 
  • वॉट्सऐप चैनल पर क्लिक करते ही आपको कुछ वॉट्सऐप यूजर्स के चैनल दिखाई देंगे। 
  • अगर आप इंडिया टीवी वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करना चाहते हैं तो आप सर्च बार में टैप करें।
  • यहां पर आपको India Tv लिखना होगा। इसके बाद आपको चैनल मिल जाएगा। यहां पर आपको फॉलो का बटन दिखाई देगा जिसे टैप करके आप आसानी इंडिया टीवी वॉट्सऐप चैनल करके फॉलो कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें- Netflix की राह पर Amazon! Prime Video में अब आएंगे विज्ञापन, जानें कब से होगी शुरुआत

https://www.indiatv.in/tech/tips-and-tricks/how-to-follow-india-tv-whatsapp-channel-check-out-these-steps-in-hindi-2023-09-26-990747

Related Posts

Leave a Comment