how many sim are Active in your Aadhaar card check from the government portal Sanchar Sarathi like this । सरकार के इस पोर्टल से पता करें कितने सिम हैं आपके नाम रजिस्टर्ड, जानें पूरा प्रॉसेस

48 views

tafcop, sancharsaathi.gov.in, sancharsaathi, sim card, tafcop gov in, tafcop portal, taf cop consume- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
आप इस पोर्टल से उन नंबर की रिपोर्ट भी दर्ज करा सकते हैं जिन्हें आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

Apke naam pe kitne sim hai kaise pata kare: हम लोग जरूरत पड़ने पर आसानी से नया सिम लेकर नंबर बदल लेते हैं। देश में एक व्यक्ति को कुल नौ सिम उसके नाम पर जारी किए जा सकते हैं। कई बार हम खुद भूल जाते हैं कि हम कितने सिम ले चुके हैं। अगर आपको भी नहीं याद कि आपके नाम पर कितने सिम जारी हो चुके हैं तो आप इसे आसानी से चेक सकते हैं। हाल ही में भारत सरकार की तरफ से संचार सारथी पोर्टल यह सुविधा दी गई है। 

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही दूर संचार विभाग ने संचार सारथी पोर्टल लॉन्च किया था। इस पोर्टल में नागरिकों के लिए टेलीग्राम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) फीचर  दिया गया है। इस सेक्शन से आप कुछ स्टेप्स फॉलो करके आसानी से पता सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम चल रहे हैं।

आपके नाम पर जारी सिम की लिस्ट देखने के लिए आपको संचार सारथी के TAFCOP सेक्शन पर जाना होगा। यहां से आप उन सिम या फिर नंबर की रिपोर्ट भी दर्ज करा सकते हैं जो जिन्हें आप इस्तेमाल नहीं करते हैं। 

अपने नाम के एक्टिव सिम को ऐसे चेक करें

  1. सबसे पहले संचार सारथी पोर्टल में जाने के बाद TAFCOP सेक्शन पर जाएं
  2. न्यू पेज ओपन होने पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  3. अब पेज पर कैप्चा को फिल करें अब आपके नंबर पर ओटीपी सेंड किया जाएगा।
  4. अब आपको मोबाइल पर आया वन टाइम पासवर्ड फिल करना होगा। अब आप लॉगिन कर पाएंगे।
  5. न्यू पेज लॉगिन होते  है उन मोबाइल नंबर की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी जो आपके नाम पर चल रहे हैं। 
  6. जो नंबर आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उन्हें सेलेक्ट करके आप उनके खिलाफ रिपोर्ट भी यहीं से कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- iPhone को सस्ते दाम में खरीदने का शानदार मौका, Apple बंद कर रही है ये मॉडल, कर लें बुकिंग

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tech-news/how-many-sim-are-active-in-your-aadhaar-card-check-from-the-government-portal-sanchar-sarathi-like-this-2023-05-29-964389

Related Posts

Leave a Comment