How many devices are connected to Jio Fiber WiFi and how to disconnect know step by step full process । Jio Fiber WiFi से कितने डिवाइस हैं कनेक्ट, जानें उन्हें डिस्कनेक्ट करने का प्रॉसेस

139 views

Jio, Jio fiber, Jio Air Fiber, Tech News, tech News in Hindi, jio Fiber Connection, Jio Fiber Price- India TV Hindi

Image Source : फाइबर
आप बेहद आसान तरीके से पता सकते हैं कि आपके जियो फाइबर कनेक्शन से कौन कौन से डिवाइस कनेक्ट हैं।

Jio Fiber WiFi Tips and Tricks: अगर आपके घर में भी वाई-फाई के लिए जियो फाइबर का कनेक्शन (Jio Fiber WiFi Connection) लगा है तो आपके लिए एक काम की खबर लेकर आए हैं। कई बार ऐसा होता है कि हमारे घर पर कोई आता है और वह नेट कनेक्ट करने के लिए वाईफाई का पासवर्ड मांगता है तो ऐसे में हम उसे पासवर्ड दे देते हैं। जब वह घर से चला जाता है तो हमे लगता है कि अब हमारा इंटरनेट हमारे अलावा कोई और नहीं इस्तेमाल कर रहा लेकिन, ऐसा नहीं है। हो सकता है कि उस व्यक्ति ने किसी को पासवर्ड बता दिया हो जिससे दूसरे लोग भी आपके जियो फाइबर के वाईफाई (Jio Fiber News) का फायदा उठा सकते हैं।

कई बार ऐसा भी होता है कि जब कनेक्शन के लिए कंपनी के लोग आते हैं तो वो खुद से एक नॉर्मल पासवर्ड सेट कर देते हैं और यह पासवर्ड काफी आसान होते हैं जिससे इन्हें कोई भी पता कर सकता है। अगर आपके जियो फाइबर के वाईफाई (Jio Fiber WiFi Tips) का अननोन लोग इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी प्राइवेसी के लिए भी खतरनाक हो सकता है।

आज हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह से जियो फाइबर ब्रॉडबैंड के वाईफाई कनेक्शन में चेक कर सकते हैं कि कौन कौन से डिवाइस कनेक्ट हैं और आप इन डिवाइसेस को कैसे वाईफाई कनेक्शन से हटा सकते हैं। 

  1. जियो फाइबर वाई फाई से कनेक्टेड डिवाइस को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको My Jio ऐप को लॉगिन करना पड़ेगा।
  2. अब आपको होम स्क्रीन के टॉप पर Fiber का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें। 
  3. अब आपको स्क्रॉल करके नीचे आना होगा, यहां आपको WiFi सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा।
  4. सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको पेयर्ड डिवाइस की लिस्ट मिल जाएगी। 
  5. आप यहां से कनेक्टेड डिवाइस को ब्लॉक भी कर सकते हैं।
  6. आपको बस उस कनेक्टेड डिवाइस के सामने दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा और आपको ब्लॉक का ऑप्शन मिल जाएगा।
  7. आप सेटिंग पर जाकर जियो फाइबर वाईफाई का पासवर्ड भी बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Free में मिलेगा Disney Plus Hotstar, आप भी कर लें ये तगड़ा जुगाड़, अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉल्स भी

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

https://www.indiatv.in/tech/tips-and-tricks/how-many-devices-are-connected-to-jio-fiber-wifi-and-how-to-disconnect-know-step-by-step-full-process-2023-05-09-959688

Related Posts

Leave a Comment